Connect with us

Trending

चंदौसी स्थित स्कूल वाली मस्जिद में लगाया गया हज प्रशिक्षण कैंप 2025

Published

on

चंदौसी/सम्भल (हनी चन्द्रा) सब का सपना:- चंदौसी स्थित स्कूल वाली मस्जिद में हज प्रशिक्षण कैंप 2025 लगाया गया जिसमें हज पर जाने वाले हाजियों को बाहर से आए मौलाना अब्दुल जलील साहब ने प्रशिक्षण दिया इस दौरान मौलाना ने बताया की किस तरीके से हज कमिटी आफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक हज करेंगे इससे हाजियों को ना तो हिंदुस्तान में कोई परेशानी होगी और ना ही हज के दौरान मौलाना अब्दुल जलील ने हाजियों को बताया किस तरीके से एहराम बांधकर हम लोग हज करेंगे और हज के कितने फर्ज हैं

अगर एक फर्ज भी छूट जाता है तो हज नहीं होगा किस तरीके से हम लोगों को सफर करना है और सफर में किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी वह चीज अपने साथ लेकर जाएं मक्का या मदीना पहुंचने के बाद किस तरीके से हमें हज के अरकान पूरे करने हैं इसको लेकर बयान दिया गया और करके दिखलाया हज ट्रेनर अब्दुल खालिक ने बताया की इस साल काफी लोग हज को जा रहे हैं किसी को कोई परेशानी न पहुंचे इसके लिए हर साल हज ट्रेंनिंग कैंप लगाया जाता है सदस्य हाजी शाह आलम मंसूरी ने हज को जाने वाले यात्रियों का स्वागत करते हुए अच्छे और सही तरीके से हज मुकम्मल करने की कामना की इस दौरान हाजी शाह आलम मंसूरी मास्टर, तारिक अब्दुल वहाब गार्ड साहब बंटी, भाई इकराम, कुरैशी, मुफ्ती मौलाना, ओवैस साहब हाजी शफीक सिद्दीकी, माजिद कुरैशी, सगीर सैफी एडवोकेट, अफनान सबूर मोइस आदि लोगों ने हाजियों की खिदमत की।

Trending