Connect with us

Trending

किसानों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दास्त।

Published

on

अमरोहा/यूपी ( नवरत्न कुमार):- भारतीय किसान संघ ब्लाक गंगेश्वरी के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक ग्राम पंचायत सचिवालय रहरा में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यता अभियान सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि निराश्रित गौवंशीय पशुओं के द्वारा किसानों की फसलें चौपट की जा रही हैं। भयंकर ठंड के समय किसानों को रातों को खेतों में जागकर फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। प्रभावशाली कदम उठाते हुए समस्या का समाधान कराया जाए। चिनिमिलो को गन्ना ढुलाई के लिए ऊंचे ऊंचे ट्रको का प्रयोग किया जा रहा है जिनके पलटने का खतरा बना रहता है। हापुड़ जैसी कोई घटना घटित न हो इसके लिए उचित कार्यवाही की जाए। क्षेत्र में नकली सीमेंट की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिसका शिकार क्षेत्र वासी हो रहे हैं। गंगाचोली निवासी महावीर शर्मा इसका उदाहरण हैं। रहरा से गंगेश्वरी मार्ग पर क्षतिग्रस्त खंभे को बदलवाया जाए। पोरारा से रहरा मार्ग पर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरारा के पास कीचड़ एवं जलभराव की समस्या बनी हुई है। समाधान कराया जाए। उपस्थित जिला सदस्यता प्रभारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि 14 फरवरी से पहले सभी ग्राम समितियों का चुनाव संपन्न कराया जाए।14 फरवरी को विकासखंड हसनपुर के सकतपुर गांव में प्रदेश संगठन मंत्री शिवकांत दीक्षित जी का प्रवास है सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित होकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करें। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रितेश त्यागी, ब्लाक मंत्री अखिलेश वशिष्ठ शास्त्री, ब्लाक सहमंत्री नीरज सैनी, चरन सिंह, शोलाल, राहुल शर्मा, सर्वेश खटाना, विशाल मावी, धर्मेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।

Trending