Trending
हर घर जल योजना की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने और समय पर कार्य न पूर्ण होने पर प्रशासनिक कार्यवाही किये जाने की दी हिदायत
अमरोहा/यूपी;- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल योजना की प्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर सभी कार्य दाई संस्थाओं से एक-एक करके प्रगति कितने गांव को जल कनेक्शन दिया गया कितने में पूर्ण हुआ कितना बाकी है टूटी हुई सड़कों को कितना सही किया गया सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी हासिल कर कड़ी नाराज की व्यक्त करते हुए कठोर कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी। किसी भी संस्था द्वारा हर घर जल योजना में कोई भी संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रगति न दिखने पर मुख्य विकास अधिकारी को सभी कार्य दाई संस्थाओं से अभी तक की प्रगति लेकर एजेंसी पर कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिया। कहा की फरवरी 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायत में जल का कनेक्शन नहीं दिया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अधिक से अधिक मैन पावर लगाकर कार्य कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए । कहा कि प्रतिदिन अधिशासी अभियंता जल निगम स्वयं अपने स्तर से समीक्षा करें और प्रतिदिन फील्ड में निकले और प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस एजेंसी द्वारा जनपद की जो भी रोड हर घर योजना के तहत जल कनेक्शन में तोड़ी गई है नाराजगी के साथ कड़ी फटकार लगाते हुए रोड़ों को सर्वप्रथम सही किये जाने के निर्देश दिया। कहा कार्य योजना चाहे पूर्ण करें या नही सर्वप्रथम यह कार्य किया जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी जेसीबी से रोड न तोड़ी जाए अन्यथा कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
