Connect with us

Trending

जनपद में हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन नर्सरी का हुआ उद्घाटन, इज़रायली तकनीक से तैयार होंगी सब्ज़ियों की पौध।

Published

on

अमरोहा/यूपी (सू0वि0):-जनपद में शाकभाजी फसलों का उत्पादन करने वाले कृषकों को सूचित किया जाता है कि मनरेगा एवं उद्यान विभाग के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्राम अहरौला तेजवान, गजरौला पर 1.0 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन नर्सरी उद्यान विभाग, अमरोहा द्वारा शासन की मंशा के अनुरुप तैयार करायी गयी है, जिसकी लागत धनराशि रु0- 12908770/- है। नर्सरी का ट्रायल रन शुभारम्भ आज विधायक विधानसभा क्षेत्र धनौरा राजीव तरारा के कर कमलों द्वारा किया गया। हाईटेक नर्सरी में प्रतिवर्ष लगभग 15 लाख विभिन्न प्रकार की सब्जियों एवं मसाले जैसे मिर्च व अन्य यूरोपियन सब्जियों की पौध तैयार की जायेगी। इस नर्सरी को उद्यान विभाग कृष्णा स्वयं सहायता समूह को पौध उत्पादन हेतु सुपुर्द करेगा तथा स्वयं सहायता समूह इस नर्सरी पर आय का 80 प्रतिशत का हकदार होगा। इस नर्सरी से कृषकों को दो रुपये प्रति पौध दी जायेगी तथा यदि कृषक स्वयं बीज खरीद कर अपनी पौध तैयार कराता है तो एक रुपये प्रति पौध स्वयं सहायता समूह को देगा। इस नर्सरी पर जो पौध उत्पादित की जायेगी वह रोग रहित होगी और पौध की गुणवत्ता सुनिश्चित की जायेगी। इस नर्सरी में संरक्षित वातावरण में पौध तैयार की जायेगी जो कि बैमौसम में भी तैयार हो सकेगी। कृषक बै-मौसमी सब्ज़ियां एवं दो माह अगेती फसल तैयार करने में सफल होगें जो कृषक खुले वातावरण में अपनी पौध उगाते है और असमय वर्षा/अतिवृष्टि / ओलावृष्टि होने से उनकी अचानक पौध खराब हो जाती अ बवह यहां से पौध प्राप्त करके ससमय फसल उत्पादन करने में वंचित नहीं रहेंगे। जनपद के वह कृषक जो गृह वाटिका में 10 से 15 पौधे सब्ज़ियों के लगाना चाहते है परन्तु उनकों पौध उपलब्ध नही हो पाती थी, उनके लिये गृह वाटिका बनाने के लिये सुनहेरा अवसर प्रदान होगा। इस शुभ अवसर पर उप निदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, अमरोहा, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र एवं केन्द्र के अन्य वैज्ञानक गण, कृष्णा स्वयं सहायता समूह के सदस्य, ग्राम प्रधान व अन्य कृषक उपस्थित रहें।

Trending