Trending
चाय छोड़कर कैसे बन जाएंगे करोड़पति जानिए इस रिपोर्ट में
कभी-कभी हम कुछ बातों को केवल मजाक समझ बैठते हैं हालांकि सच कुछ और ही होता है। आज हम आपको चाय पर निर्धारित स्टोरी बताएंगे यदि आप चाय पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है। आजकल देखा जाए तो हर घर में चाय एक आम हो चली है आज हम आपको बताएंगे कैसे चाय छोड़कर करोड़पति बना जा सकता है वहीं इसी के साथ हम आपको बताएंगे कि चाय पीने से आखिर क्या नुकसान हो सकते हैं आजकल देखा जाता है कि जब हम बेड से उठते भी नहीं है उससे पहले ही हमें चाय की चुस्की में आनंद आता है चाय की चुस्की हम लेने लगते हैं। चाय पीने लगते हैं लेकिन क्या आप नहीं जानते कि यह चाय आर्थिक स्थिति के साथ-साथ स्वास्थ्य की स्थिति भी बिगाड़ रही है। चाय पीने से शरीर के अंदर ना जाने कितनी ऐसी बीमारियां पनप रही है यदि आप आने वाले कल से ही चाय छोड़ने का प्रण लेते हैं तो इससे आपको सेहत के साथ-साथ आर्थिक तौर पर भी स्थिति ठीक होने की संभावना बन जाती है बल्कि इतना ही नहीं आप कुछ ही समय में करोड़पति बन जाएंगे

समझते हैं चाहे छोड़कर वह ट्रिक जिससे आप बन सकते हैं करोड़पति
एक औसत व्यक्ति दिन में दो बार चाय पीता है यदि वह घर से बाहर जाकर दिन में दो बार चाय पीता है तो चाय कम से कम ₹10 की मिलती है यानी कि दो बार चाय पीने का मतलब है ₹20 का खर्चा करना इसी रुपए को यदि हम 30 दिन से गुणा करते हैं तो यह ₹600 बैठता है हालांकि कुछ लोग अपने घर में चाय बनाकर पीते हैं शायद वह दूध चाय पत्ती चीनी का खर्चा नहीं जोड़ते अगर वह खर्च जोड़ना शुरु कर दें तो उन्हें भी लगेगा कि चाय पीने से आखिर आर्थिक स्थिति में कितना नुकसान हो सकता है लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं कि जो लोग बाहर चाय पीते हैं उनके लिए सुबह शाम चाय पीकर ₹20 का नुकसान होता है और यदि यह ₹20 ही वह sip प्लान के अंतर्गत म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर दें तो उन्हें कितने समय में कितना पैसा मिल सकता है
समझते हैं चाय छोड़ने पर कैसे वन जाएंगे करोड़पति
यदि आप हर रोज ₹20 के हिसाब से म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं आपको म्युचुअल फंड में 15 से 20% सालाना रिटर्न मिलता है यानी कि यदि आप लगातार 40 वर्षों तक₹20 हर रोज के हिसाब से sip प्लान लेकर म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको 288000 जमा करना पड़ता है वहीं यदि इस पर 15 परसेंट रिटर्न मिलता है तो 40 वर्ष के बाद आपको म्युचुअल फंड से वापसी लगभग एक करोड़ 88 लख रुपए की होती है और यदि आपको म्युचुअल फंड में 20% सालाना रिटर्न मिलता है तो लगभग 10 करोड़ 21 लख रुपए आपको मिल जाते हैं हालांकि म्युचुअल फंड में चक्रवर्ती ब्याज मिलने से छोटा निवेश भी बहुत बडा हो जाता है और वह अपने आप में एक बड़ा फंड बन जाता है हालांकि हम निवेश को को यह सलाह देंगे कि कहीं भी निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार से जरुर मदद ले ले ताकि आप जोखिम से बच सके!
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
