Connect with us

filmi samachar

दादा साहेब फाल्के अवार्ड से बहुत गौरवांवित हूं – एक्ट्रेस बलजीत विरक

Published

on

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – अभिनेत्री, कॉमेडी, एंकर बलजीत विरक ने हमारे फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को दादा साहेब फाल्के अवार्ड फंक्शन में बताया कि मैंने साठ फिल्मे ,पचास टी . वी . सीरियल , एक सौ म्यूजिक विडियो ,एक सौ एड फिल्म, ओर कपिल शर्मा एक्ट्रेस बलजीत विरक को मुंबई लेकर आए थे। और उन्होंने बताया कि मैने सौ स्टेज शो किए हैं। एक्ट्रेस बलजीत ने तोलीबुड, हॉलीवुड,पॉलीवुड, बॉलीवुड आदि फिल्म इंडस्ट्रीज में काम किया है। लोकप्रिय टी. वी. सीरियल ” भाभी घर पर है (एंड – टी.वी.), में जस्सी,चिड़िया घर में मोनिका का रोल निभाया है ।जो काफी लोकप्रिय रहा है। और सब सीरियल टी.वी.पर प्रसारित हो चुके है । मोनिका की हर चीज कॉस्टली होती है। सीरियल का यह डायलॉग बहुत प्रसिद्ध हुआ था। इसके अलावा टी.वी. सीरियल ” एफआईआर ( सब टी. वी. ) ,सावधान इंडिया ( लाइफ – ओ.के.), ” हैं पड़ोसी कोन है, दोसी ( सहारा वन टी.वी.), रुद्र के रक्षक ( बिग मैजिक & जी – 5, फियर फाईल्स ( जी टी.वी.), अदालत (सोनी टी. वी.) टोटल पचास सीरियलो में काम कर चुकी है। तथा महिंद्रा धालीवाल की फिल्म ” मॉनसून , वीनस की फिल्म ” फिल्मी दुनिया’, हेमंत बिरजे के साथ फिल्म ” काला जादू ‘ उमेश रेड्डी की साउथ फिल्म ” रवि काले, तथा काफी फिल्मों में काम कर चुकी है। एवम पद्म श्री निर्मल ऋषि, जी. एस. चन्नी जी एन.एस.डी. वाले, नादिरा बब्बर, नसउद्दीन शाह , बच माते, और सोमपाल हीरा जी के साथ थियेटर में काम किया है।तथा जसपाल भट्टी की एक्टिंग अकादमी , शशि रंजन ,अनु रंजन की इंडियन अकादमी ( आई. टी. ए.) से एक्टिंग का डिप्लोमा किया है। उन्होंने बताया कि हमारे बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इंट्राग्राम @ BALJIT _ _ _ VIRK पर फॉलो करें। अभिनेत्री बलजीत विरक दादा साहेब चित्रपट यूनियन मुंबई व पंजाब की प्रेसिडेंट है। और मिस मुंबई रह चुकी है। अभिनेत्री बलजीत विरक को फिल्म इंडस्ट्रीज में उन्नीस साल हो चुके हैं। अभी हाल में अंधेरी वेस्ट के मेयर हॉल में दादा साहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेक्नीशियन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। अभिनेत्री बलजीत विरक को अभी तक फिल्म इंडस्ट्रीज से ढेर सारे अवार्ड मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि दादा साहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेक्नीशियन अवार्ड 2024 को पाकर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रही है।

Trending