Connect with us

Trending

अगर आपके भी नाबालिग बच्चे चला रहे हैं मोबाइल तो बच्चों पर रखें ध्यान

Published

on

पहले नाबालिग से फेसबुक पर दोस्ती, फिर दुष्कर्म, फिर शादी, अब कर रहे दहेज की मांग

गजरौला/अमरोहा (सब का सपना):- नगर कोतवाली निवासी एक युवक ने पहले तो फेसबुक पर एक नाबालिग युवती से दोस्ती की ,फिर उसे अपने माता पिता से मिलवाने के बहाने घर बुला बुला लिया जिसके बाद नाबालिग युवती को नशीली कोल्डड्रिंक देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए।

पीड़िता के के द्वारा थाने जाने की बात कहने पर आरोपी के माता पिता द्वारा शादी का वादा किया गया। बता दें कि नगर कोतवाली निवासी एक युवक ने फेसबुक के जरिए पहले तो रजबपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में उसे अपने माता-पिता से मिलवाने के बहाने घर बुलाया और नशीली कोल्डड्रिंक देकर उसके साथ दुष्कर्म किया व अश्लील वीडियो क्लिप बना लिए। कुछ समय बाद पीड़िता गर्भवती हो गई।

गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर आरोपी और उसके परिवार वालों ने मिलकर उसका गर्भपात करा दिया व शादी से इन्कार कर दिया। इस पर पीड़िता ने गजरौला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद युवक ने मुकदमे बाजी से बचने के लिए पीड़िता से शादी कर ली। शादी करने के बाद युवक ने युवती से अपने पक्ष में कोर्ट में बयान करा दिये। बयांन करने के बाद आरोपी और उसके परिवार वालों ने पीड़िता से कहा कि शादी सिर्फ मुकदमे बाजी से बचने के लिए की गई है।

इस दौरान उन्होंने पीड़िता से दहेज में 20 लाख रुपए की मांग कर दी,मांग पूरी ना होने पर उन्होंने पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की, 12 फरवरी को आरोपियों ने पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ने रजबपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने युवक और उसके माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Trending