Connect with us

Trending

अधिक शिकायत वाली पंचायतों में अधिकारी चौपाल लगाकर कराएं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण- जिलाधिकारी

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मैं विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों से एक-एक करके पिछले माह में रैंकिंग और वर्तमान प्रगति की जानकारी ली। जिसमें पीएम आवास योजना किसान सम्मान निधि मेडिकल बायो वेस्ट ,दुग्ध विकास जल जीवन मिशन पंचायती राज मध्यान भोजन लोक निर्माण विश्वकर्मा योजना odop टूलकिट वितरण सहित अन्य विभागों में रैंकिंग खराब मिली और लगातार रैंकिंग में गिरावट देखी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विभाग की प्रगति ठीक नहीं है सभी की रैंकिंग खराब है लगातार रैंकिंग गिर रही है । कहा कि हर सप्ताह अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक कर अनुश्रवण करें क्यों रैंक खराब हुई है खराब होने के कारण क्या है जिन बिंदुओं पर कार्य करना है उनका प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाए ।कहा की प्रत्येक विभाग को अधीनस्थों के साथ बैठक की फोटो भी भेजनी होगी । जिला अधिकारी ने कहा कि यदि जनपद की रैंकिंग खराब होती है तो किसी भी स्थिति में बख्सा नहीं जाएगा ।संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी किसी भी स्थिति में जनपद की रैंकिंग बिगडनी नहीं चाहिए ।

कहा यदि किसी विभाग से सत्यापन रिपोर्ट आनी है तो समन्वय स्थापित कर समय से उसकी आख्या मांग कर अपलोड करें जाए । कहा अधिकारियों में कम्युनिकेशन की कमी देखी जा रही है इसको सुधार किया जाय । इस सप्ताह प्रत्येक विभाग अपनी रैंकिंग अवश्य ठीक कर ले अगली वैठक में सुधार दिखना चाहिए । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन द्वारा जो निर्धारित समय 10 से 12 का है उस निर्धारित समय में अपने कार्यालय में बैठकर शिकायतों का सुने और निस्तारण कराएं । जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की और जिन पंचायतों में ज्यादा शिकायत आ रही हैं उन विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर चौपाल लगाकर शिकायत का निस्तारण मौके पर करेंगे यह प्राथमिकता से ध्यान दें इसमे कोई लापरवाही नहीं कि जानी चाहिए । शीघ्र ही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला वन अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप जिलाधिकारी नौगांवा धनोरा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Trending