Connect with us

Gyan

शिक्षा के नाम पर आम जनता का किया जा रहा खून चूसने का काम

Published

on

चंदौसी (हनी चन्द्रा) सब का सपना:- चंदौसी में स्कूलों के नाम पर एक बड़ा और अच्छा खेला किया जा रहा है बताते चलें ये एक ऐसा व्यापार बना दिया है जिसमें केवल आपको एक बार पैसे लगाओ और जिंदगीभर बैठकर सोने का अंडा लेते रहो मानों कि आजकल शिक्षा के नाम को मजाक बना रखा है जहां एक तरफ हमारे देश में योगी जी मोदी जी शिक्षा को बहुत उच्च श्रेणी में ले जाने का प्रयास कर रहे है वहीं दूसरी तरफ देखा जाएं तो चंदौसी में स्थानीय विधायक भी मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री का पद संभालें हुए है ऐसे में तो चंदौसी और चंदौसी के आसपास की शिक्षा प्रणाली बहुत अच्छी और सस्ती होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है चंदौसी के प्राइवेट स्कूलों ने लोगों की जेब तो छोड़ों बल्कि खाल भी उधेड़ने का काम किया है

हर साल एडमिशन के नाम पर हजारों रुपए उसके बाद तमाम तरीके के सर्विस चार्ज उसके बाद महीने की फीस, परीक्षा की अलग फीस और बाकी के कई प्रकार की फीस अभिभावकों से वसूल की जाती है इस व्यापार को मानों कि शायद एक ऐसा व्यापार है कि आजकल हर कोई करना चाह रहा है इसलिए चंदौसी में बहुत सारे स्कूल बनें हुए है जो सरकार की मानसिकता को पलीता लगा रहे है। सरकार और प्रशासन पर इन पर ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे जनमानस को राहत मिल सकें और जनता का खून चूसने से बच पाएं और एक गरीब अभिभावक भी अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकें।

Trending