Connect with us

Trending

पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में म0उ0नि0 द्वारा नवनिर्मित पिंक पुलिस चौकी, अमरोहा ग्रीन का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

Published

on

अमरोहा (स.सु.):- पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह की उपस्थिति में म0उ0नि0 नेहा नेहरा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तथा अपराध पर प्रभावी अंकुश तथा महिलाओं को सुरक्षित माहौल के साथ-साथ त्वरित पुलिस सहायता हेतु थाना अमरोहा देहात क्षेत्रान्तर्गत अतिमहत्वपूर्ण जोया-अमरोहा रोड पर नवनिर्मित पिंक पुलिस चौकी, अमरोहा ग्रीन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा महिलाओं को समर्पित किया गया ।

नवनिर्मित पिंक पुलिस चौकी के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जाएगा । पिंक पुलिस चौकी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। चौकी पर महिला पुलिस कर्मी ही तैनात होगीं जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस ना हो। म0उ0नि0 नीशू कादियान को चौकी इंजार्ज नियुक्त किया गया है । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए, पिंक पुलिस चौकी में निसंकोच अपनी शिकायत करने के लिए प्रेरित किया गया।

पिंक पुलिस चौकी पर महिलायें तुरन्त पुलिस सहायता प्राप्त करते हुये अपनी समस्याओं का निस्तारण करवा सकती है। नवनिर्मित पिंक पुलिस चौकी की स्थापना के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा धन्यवाद दिया गया। । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नौगावां सादात अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन अवधभान सिंह भदौरिया, डॉ0 देवेन्द्र सिरोही, प्रबंधक नैना सिरोही फिटनेस सेन्टर डॉ0 मोनिका सिरोही, महिला पुलिसकर्मी, शक्ति मोबाइल आदि मौजूद रहे ।

Trending