Connect with us

सरकारी योजनाएं

विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन के संबंध में दी गई जानकारी

Published

on

अमरोहा(सु.वि.):- जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया जिसमें जिला संयुक्त चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ प्रेमापंत त्रिपाठी एवं स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ निरुपमा सिंह द्वारा उपस्थित जनमानस को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में विशेष जागरूकता संदेश दिया गया जिससे परिवार नियोजन के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो और परिवार नियोजन साधनों से योग दंपतियों को जोड़ा जा सके स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियंका द्वारा बास्केट ऑफ चॉइस पर विशेष चर्चा करते हुए उपस्थित महिलाओं को इसके महत्व के बारे में बताया गया। जनपद स्तर से जिला परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक NHM श्रीमती सरिता कनौजिया एव जिला विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य UPTSU से शम्मो उपस्थिति रही।

Trending