Blog
जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के संबंध मे कार्यशाला का आयोजन
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के संबंध में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एप्पिनवेंट संस्था द्वारा किया गया | जिलाधिकारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हम साथ साथ मिलकर बूंद बूंद पानी बचाएंगे तभी जल जीवन मिशन सफल होगा | जल की उपलब्धता बिना विकसित भारत का सपना देखना असंभव है | कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बिना ध्यान दिये पानी बहता रहता है । हम सबको पानी की एक-एक बूंद बचाना होगा यह तभी संभव हो सकेगा जब हम सब इसके प्रति सक्रिय होकर जागरूक हो और अपने आसपास के लोगों को भी पानी के बचाव के लिए जागरूक करें । नल की टोटियों को खुला ना छोड़े पानी जितना जरूरत हो उतना ही प्रयोग करें यदि इस पर रोक ना लगाई गई तो हमारी आने वाली पीढ़ियां के भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बिना पानी के जीवन असंभव है इसे हर हाल में बचाना ही होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उदवोधन में कहा कि हम सभी को आत्मसात करना होगा कि पानी का सही इस्तेमाल हो और बूंद बूंद बचत करना सीख जाएं तो अपने परिवार के हर सदस्य, महिला,बच्चे ब सभी को जल की पउपलब्धता हो सकेगी खास तौर पर महिलाएं से इसे जरूर जाने ।मास्टर रिसोर्स पर्सन लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए सरकार नियंत्रित प्रयास रत है| सरकार के साथ-साथ यह सुनिश्चित करना आपकी भी जिम्मेदारी है कि देश और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उसके घर में शुद्ध पेयजल मिले|
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ,जिला कार्यक्रम अधिकारी, सूचना ,खण्ड विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक अभियंता जल निगम, डी0पी 0एम0यू 0जल जीवन मिशन अमरोहा
ग्राम प्रधानों, आशा और आंगनवाड़ी, कार्यकत्री तथा मंत्री महोदय के जन प्रतिनिधियों सहित प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंकित पांचाल, रघुवीर सिंह एसोसिएट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, अजय कुमार शर्मा एडीसी तथा रोहित कुमार, राहुल कुमार,अभय सिंह,पीयूष कुमार, सहित समस्त टीम उपस्थित रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
