Connect with us

Trending

जैसिका गुप्ता को फिल्म यूनिट में शामिल किया गया

Published

on

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -मल्टी टैलेंटेड जैसिका गुप्ता बरेली उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैं। मुख्य रूप से आप मेक-अप आर्टिस्ट हैं साथ मे एक्टिंग, मॉडलिंग व डांस की भी उनमें अनोखी प्रतिभा है। उन्होंने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि बॉलीवुड का सपना लिए जैसिका दिल्ली में फिल्मकार आदित्य वर्मा ‘जलज’ के “फिल्म वर्क शॉप” में पार्टिसिपेट किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जलज जी ने मीडिया को बताया कि जैसिका एक मेहनती और क्रिएटिव लड़की है। और इसमें एक जुनून है। ऐसे लोगों को हम बेहतर प्लेटफॉर्म देते हैं। जलज जी अपने सभी प्रोजेक्ट में एक विशेष जिम्मेदारी दी है।”कोरोना व लॉकडाउन पर आधारित एक बड़े बजट की, हिन्दी फीचर फिल्म ”पद यात्री- कुदरत एक प्रेमकथा” शीघ्र ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। एक वेब-सीरीज “मैं भारत हूँ ” पे भी वर्क स्टार्ट कर दिया गया है,अगले महीने से शूट शुरू किया जा रहा है,अप्रैल २०२४ से कॉन्टिन्यू रीलीज होगी।जैसिका को “उत्तर प्रदेश फिल्म युनिट’ का “मैंनेजमेंट डायरेक्टर” बनाया गया है और जल्दी ही “जलज बॉलीवुड एकेडमी एंड फिल्म मेकिंग स्टूडियो” में भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

Trending