Connect with us

Sambhal news

जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार मुरादाबाद का किया संयुक्त निरीक्षण

Published

on

संभल (सब का सपना):- जिला न्यायाधीश विधुषी सिंह, जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया तथा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने जिला कारागार मुरादाबाद का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कारागार की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों तथा बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।


निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने बंदियों के आवासीय बैरकों, रसोईघर एवं भोजन व्यवस्था, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाओं, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली तथा सुरक्षा मानकों का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही कारागार प्रशासन द्वारा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की स्थिति की भी समीक्षा की गई।


अधिकारियों ने कारागार में निरुद्ध बंदियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को सुना। बंदियों द्वारा उठाई गई शिकायतों एवं जरूरतों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान बंदियों के मानवाधिकारों की रक्षा, स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने तथा कारागार में अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।


निरीक्षण उपरांत कारागार प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए कि बंदियों को शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से उपलब्ध कराई जाएं तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने, नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश जारी किए गए।

Trending