सरकारी योजनाएं
जिलाधिकारी ने की पी०एम० सूर्य घर योजना की समीक्षा
अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पीएम सूर्य घर योजनांतर्गत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। योजना के अंतर्गत जनपद को आंवटित लक्ष्य के सापेक्ष शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करते हुए ऑनलाईन पंजीकरण कराने के उपरान्त उन्हे शत-प्रतिशत योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक से अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अधिकारी नौगांवा सादात और सैदनगली का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से इंस्टॉल किए गए संयंत्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन के मध्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में संयंत्र स्थापना में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी अधिकारी जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उनका फॉलो अप करते रहे और संयंत्र स्थापना में पूर्ण सहयोग दें।
अधिशासी अधिकारी धनौरा ने अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में अब तक 28 सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं, जिनमें पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा स्वयं भी लगवाया गया और अन्यों को भी प्रेरित करके लगवाया। जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा करते हुए और अधिक प्रगति करने के निर्देश दिए।
पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना के तहत 01 से 10 किलोवाट तक स्थापित संयंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। 45 हजार से लेकर करीब 1.08 लाख रुपये का अनुदान मिल सकता है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नेशनल पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना विभिन्न बैंको द्वारा मात्र 07 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर उपलब्ध अधिकृत वेंडर के माध्यम से ही सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित कराया जाए।
उप जिलाधिकारी/पीओ नेडा मसीहा नज़म ने बताया कि जनपद में अब तक 597 सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। जनपद में काफी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, जल्द ही काफी संख्या में संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी/पीओ नेडा मसीहा नज़म, विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित संबंधित उपस्थित रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
