Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने कहीं अपने ही अधिकारियों से यह बात

Published

on

JILA ADHIKARI MANISH VANSHAL

संभल/बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें वैक्सीनेशन, पूर्ण प्रतिरक्षित एनएचएम व्यय,व जननी सुरक्षा योजना भुगतान, दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवा, सैम मैम बच्चों की समीक्षा ,आभा आईडी, ई-कवच ,मंत्रा पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग आरबीएसके ,पोषण पुनर्वास केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति, परिवार नियोजन पर विस्तृत समीक्षा की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीकाकरण की जागरूकता के लिए वॉल पेंटिंग कराने के लिए टेंडर शीघ्र निकलवाना सुनिश्चित करें ताकि मीजल्स एवं डिप्थीरिया आदि रोगों से बच्चों का बचाव किया जा सके। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि एक अभियान चलाते हुए गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप आदिम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं समस्त एम ओ आई सी एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending