Trending
जो बेटा और बेटी में फर्क समझते हैं उन लोगों को अपनी रूढ़िवादी सोच बदलनी चाहिए जिला प्रोवेशन अधिकारी
Amroha ;- जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एंव मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत ए0एस0एम0 बाल मन्दिर इंटर कॉलेज अमरोहा में स्वावलंबन कैंप इसके साथ ही बालिका सुरक्षा शपथ का आयोजन किया गया।
आयोजित स्वावलंबन कैंप में महिला शक्ति केन्द्र, शबीह फात्मा, जिला समन्वयक अमरोहा द्वारा कहा गया कि लड़के ओर लड़कियां एक समान है, परन्तु व्यवहारिक रूप से लोग इसे अपने पर लागू नही करते है। बचपन से ही उनके साथ भेदभाव शुरू हो जाता है। बेटा- बेटी का फर्क मिटाने के बाद ही सही मायने में नारी सशक्तिकरण की अवधारणा चरितार्थ होगी। आज बेटियों हर क्षेत्र में बेटो से आगे है। बेटा की तरह बेटियों को भी समान शिक्षा और समान अवसर दिया जाए, तो बेटियां सफलता का परचम लहरा सकती है। समाज को अपनी रूढ़िवादी सोच बदलनी होगी।
वन स्टॉप सेंटर, सेंटर मैनेजर ने आयोजित स्वावलंबन कैंप के माध्यम से विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं, एवं अन्य समस्त विभागीय योजनाओं के बारे में बालक एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया साथ ही मिशन शक्ति के पंपलेट का वितरण कर प्रचार प्रसार किया गया, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा 1098 तथा समस्त टोल फ्री नंबर 181, 112, 1076, 1090 आदि की भी जानकारी दी गई। इस अवसर ए0एस0एम0 बाल मन्दिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य, अध्यापिका, अध्यापक, ममता दुबे, वन स्टॉप सेंटर (सेंटर मैनेजर), शबीह फात्मा, जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे ।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ