अपराध
कार्य क्षेत्र से घर जाने के दौरान रास्ते से गायब पत्रकार विशाल शर्मा की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रहरा (सब का सपना) :- रविवार रात्रि 8:00 बजे रहरा से अपने घर पर फोन करके पत्रकार के द्वारा घर आने की जानकारी दी गई लेकिन उसके बाद पत्रकार अपने घर नहीं पहुंच सका। जिसके तुरंत बाद से परिजनों के द्वारा उनकी तलाश शुरू कर दी गई लेकिन सोमवार सुबह जानकारी होने पर परिजन जनपद संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र पहुंचे जहां से परिजनों के द्वारा पत्रकार को साथ लाया गया और जनपद अमरोहा के सीएचसी रहरा में दिखाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।
ज्ञात रहे की मृतक विशाल शर्मा मीडिया का कार्य करते थे वह हर रोज अपने गांव भोगपुरा से रहरा आते थे और शाम को घर वापस चले जाते थे लेकिन रविवार को पत्रकार विशाल शर्मा के द्वारा अपनी पत्नी को फोन पर जानकारी दी गई कि वह रहरा से निकलने वाले हैं लेकिन उसके बाद से पत्रकार विशाल शर्मा अपने घर नहीं पहुंच सके। जिसके बाद परिजनों के द्वारा तलाश शुरू कर दी गई लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी रात्रि में विशाल शर्मा नहीं मिल सके इसके बाद सोमवार को पत्नी के फोन पर जनपद संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई की जिसका यह फोन हे बह यहां पर पड़े हुए हैं। तभी पत्रकार के परिजन मौके पर पहुंच गए। वहां से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी रहरा लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वही मृतक पत्रकार विशाल शर्मा की पत्नी रेखा शर्मा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनके पति को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा अगवा कर लिया गया। इसके बाद उनके साथ मारपीट करके उन्हें मरा समझ कर थाना रजपुरा क्षेत्र के अंतर्गत फेंक दिया गया। मृतक की पत्नी रेखा शर्मा ने पूरे मामले में जांच कर जल्द खुलासा करने की मांग की है।
-
bjp news1 year ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending1 year ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध7 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending8 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ