Connect with us

उत्तर प्रदेश

खेलों में रुखालू के छात्रों का रहा दबदबा

Published

on

Amroha/up: न्याय पंचायत स्तर रूखालू की खेलकूद प्रतियोगिता संविलियन विद्यालय रूखालू के मैदान पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश शर्मा,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता,खेल प्रभारी भुवनेश वर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

  उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ मे नूर मोहम्मद प्रथम, संविलियन विद्यालय रूखालू का गजेन्द्र द्वितीय,200 मीटर दौड़ में अमित संविलियन विद्यालय रूखालू प्रथम और जैद उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां दूसरे स्थान पर रहा जबकि 400 मीटर दौड़ मे उच्च प्राथमिक विद्यालय रुखालू का अमित प्रथम, जैद उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां द्वितीय स्थान पर रहा। 600 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां का नूर मोहम्मद प्रथम, संविलियन विद्यालय रूखालू का योगेंद्र द्वितीय स्थान पर रहा। लंबी कूद में अमित 

न्याय पंचायत रूखालू के खेलों में बच्चों ने दिखाये अपने जौहर

संविलियन विद्यालय रूखालू ने पहला और उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां के मौ. साहिल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो–खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरौला की टीम प्रथम एवं संविलियन विद्यालय रुखालू की टीम दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में संविलियन विद्यालय रुखालू की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरौला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। चक्का फेंक में उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां का मुशाहिद प्रथम एवं संविलियन विद्यालय रूखालू का योगेंद्र दूसरे स्थान पर रहा। गोला फेंक में मुशाहिद उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां का मुशाहिद प्रथम एवं संविलियन विद्यालय रूखालू का अमित दूसरे स्थान पर रहा।

 उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 100 मी. दौड़ में संविलियन विद्यालय रूखालू की नाजरीन ने प्रथम एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरौला की राधिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में  उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरौला की सलौनी ने प्रथम एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय शकरगढी की शोनुमा  द्वितीय स्थान पर रही जबकि 400 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय जयतौली की राजेकीन प्रथम व संविलियन विद्यालय रूखालू की नाजरीन ने द्वितीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में संविलियन विद्यालय विद्यालय रुखालू की माया प्रथम एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगरौला की सलोनी द्वितीय स्थान पर रही। लम्बी कूद में पूजा संविलियन विद्यालय रूखालू प्रथम एवं प्रियांशी संविलियन विद्यालय रूखालू द्वितीय स्थान पर रही। खो--खो में संविलियन विद्यालय  रूखालू की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय  गुलामपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में संविलियन विद्यालय रूखालू  की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय जयतौली की टीम दूसरे स्थान पर रही।

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में  प्राथमिक विद्यालय  प्रथम, विकास  संविलियन विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि 200 मीटर की दौड़ में  प्राथमिक विद्यालय जेबडा प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय  द्वितीय स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ में  संविलियन विद्यालय प्रथम एवं  संविलियन विद्यालय  द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि 600 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय प्रथम, विकास संविलियन विद्यालय छपना द्वितीय स्थान पर रहा। लंबी कूद संविलियन विद्यालय प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय जेबडा द्वितीय स्थान पर रहा। खो--खो में प्राथमिक विद्यालय की टीम प्रथम एवं संविलियन विद्यालय की टीम दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय पिपलौती खुर्द की टीम प्रथम एवं संविलियन विद्यालय रूखालू की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

50 मीटर दौड़ में अनुज और निशा ने मारी बाजी

बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर का अनुज प्रथम स्थान पर एवं प्राथमिक विद्यालय जयतौली का मोहम्मद जैद दूसरे स्थान पर रहा। 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय श्यामपुरी का फरमान प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय जयतौली का मोहम्मद कैफ द्वितीय स्थान पर रहा। 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां का अमन प्रथम स्थान पर जबकि प्राथमिक विद्यालय जयतौली का मोहम्मद कैफ दूसरे स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय श्यामपुरी का फरमान प्रथम स्थान पर जबकि प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर का जयंत दूसरे स्थान पर रहा। खो–खो में संविलियन विद्यालय रूखालू की टीम प्रथम स्थान पर जबकि प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में अमन प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कला प्रथम एवं सुमित प्राथमिक विद्यालय रुखालू दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में संविलियन विद्यालय रुखालू की टीम प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय जयतौली की टीम दूसरे स्थान पर रही

   बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पिपलौती खुर्द निशा प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय जयतौली की आलिमा द्वितीय स्थान पर रही जबकि 100 मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पिपलौती खुर्द की निशा पहले व संविलियन विद्यालय रूखालू की संगीता दूसरे नंबर पर रही। 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पिपलौती खुर्द की निशा प्रथम व संविलियन विद्यालय रूखालू की संगीता दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर  दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पिपलौती खुर्द की शना प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय सिरसा गूर्जर की संजू दूसरे स्थान पर रही। खो खो में संविलियन विद्यालय रुखालू की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में संगीता संविलियन विद्यालय रूखालू प्रथम एवं डोली प्राथमिक विद्यालय जयतौली दूसरे स्थान पर रही।
‌     इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष करनपाल,अकाउंटेंट अरविंद चौधरी, ओमवीर नागर,प्रचार मंत्री मनवीर सिंह यादव,संकुल शिक्षक संजय सिंह, नितिन कुमार, प्रमोद कुमार,शिशिर कुमार,डा.रमेश सिंह, अमित कुमार, सोनू कुमार,राकेश कुमार वर्मा,अजय सिंह, इदरीश अली,रवि कुमार, मशकूर अहमद,अमित कुमार,अजय सागर,राजीव कुमार, सनोज कुमार, बिजेंद्र सिंह,विनोद कुमार,श्रीपाल चौहान,अमनीश त्यागी, दिग्विजय सिंह, प्रीतम सिंह, दयाराम सिंह,उत्कर्ष भारद्वाज, मोहम्मद आकिल, राजीव कुमार,अशोक कुमार,अरविंद पोसवाल,वीरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, रजनीश कुमार,पवन कुमार, दीक्षा शर्मा,शालू तंवर,रीना गौड़,रीना वर्मा, सुमबुल, प्रियंका गुप्ता,अजरा परवीन ,कविता शर्मा आदि मौजूद रहे। 

 खेल प्रतियोगिता संकु्ल शिक्षक भुवनेश वर्मा, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता ,दीक्षा शर्मा,अमित कुमार एवं संजय सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई।

Trending