Connect with us

Trending

किसान योजना जैविक खेती पर मिलता है किसानों को अनुदान देखें रिपोर्ट

Published

on

नमामि गंगे योजना अंतर्गत विराट जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया.
मेले में जैविक खेती में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के कृषि लागत जैसे जीवामृत, वीजा अमृत , वेस्ट डीकंपोजर ,10 परणीअर्क , अग्निआस्त्र , इत्यादि का प्रदर्शन किया गया.

इसके साथ-साथ किसानों के द्वारा उत्पादित विभिन्न प्रकार के सब्जी, अनाज , फल और मसाले की स्टाल लगायी. गयी

Dhanaura और gajraula विकास खंड में गंगा नदी से 7 किलोमीटर के क्षेत्र मे जैविक खेती की योजना 20 – 20 हेक्टेयर के 221क्लस्टर में संचालित है.
जिसमें किसान भाइयों को जैविक खेती में लगने वाले विभिन्न प्रकार की कृषि लागत के लिए प्रति एकड़ प्रथम वर्ष 4800, द्वितीय वर्ष 4000 और तृतीय वर्ष 3600 का अनुदान डीबीटी के माध्यम से किसान भाइयों के खाते में भेजा जाता है.
कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों द्वारा जैविक खेती करने के तरीके, उसके लाभ, विपणन इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

भूतपूर्व विधायक तोताराम द्वारा जैविक खेती के लाभ के बारे मे विस्तार से बताया और इस योजना के बारे मे दिये जाने वाले अनुदान के बारे मे बताया कि किसान द्वारा जैविक खेती हेतु समान क्रय करने पर प्रथम वर्श में 4800, द्वितीय बर्ष में 4000 एवं तृतीय बर्ष में 3600 रुपये अनुदान के रूप मे दिए जाएंगे.
माननीय विधायक जी द्वारा दो कृषकों को कस्टम हायरिंग सेंटर की चाबी भी प्रदान की गई. एवं लेजर लैंड लेवल के अनुदान का प्रमाण पत्र भी दिया गया।

Trending