Connect with us

Trending

Kishan news वैज्ञानिक तकनीक से खेती कर अब किसान कमाएंगे कई गुना लाभ

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):-जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला परियोजना प्रबंधक की इकाई कृषक उत्पादक संगठन के अंतर्गत किसानों को पाली हाउस और ग्रीन हाउस से खेती करने की नवीन तकनीक लाभों के बारे में सेंट्रल एरिड जोन रिसर्च सेंटर जोधपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री प्रदीप वर्मा द्वारा वर्चुवल तथा कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला के वैज्ञानिकों द्वारा मौखिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि की पुरानी पद्धतियों और तकनीकों की खेती से आगे बढ़कर किसान कृषि नवीन तकनीकी पर जोर दें । पाली हाउस और ग्रीन हाउस से खेती करके ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने के लिए आगे आएं ।कहा गन्ना गेहूं और धान की इन फसलों के साथ-साथ लघु भूमि पर वेजिटेबल और निर्यात योग्य फसलों का उत्पादन करें।

दिल्ली बड़ा बाजार है हरी सब्जी मिर्च टमाटर फूलगोभी करेला के अच्छे किस्म की फसलों का उत्पादन करें और अधिक से अधिक लाभ कमाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कृषि वैज्ञानिक जनपद के एनवायरमेंटल के हिसाब से खेती करने की नवीन तकनीक के बारे में प्रशिक्षण दें और किसानों के खेती स्थल पर मौके पर जाकर देखें और क्या सुधार हो रहा है क्या कमी रह गई है फसल यदि खराब हो रही है तो किसी प्रकार सुधार करें इस संबंध में किसानों को जागरूक करें । जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य खेती की अपेक्षा वेजिटेबल में तीन गुना से अधिक फायदा कमाया जा सकता है लेकिन आपको पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए। पाली के पाली हाउस तकनीक से खेती करने से बहुत अच्छे फायदे हैं

किसान इसके लिए आगे आएं। सरकार द्वारा पाली हाउस से खेती करने के लिए 50 फ़ीसदी सब्सिडी भी दी जा रही है हर तरह से किसानों की मदद की जाएगी ।शुरुआत के दौर पर खेती के छोटे हिस्से से पाली हाउस की खेती की शुरुआत करें । इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि श्री राम प्रवेश जी ने पाली हाउस व ग्रीन हाउस की खेती के लाभों मार्केट तकनीकियों के बारे में गंभीरता से उपस्थित किसान उत्पादक संगठनों और किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई । बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा किसानों को उड़द के बीज की मिनी किट भी वितरित की गयी ।बैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्र जी उपनिदेशक कृषि श्री राम प्रवेश जी जिला कृषि अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला से कृषि वैज्ञानिक AK मिश्र जी निर्यातक श्री नदीम सिद्धकी सहित अन्य जनपद के बड़ी संख्या में किसान और कृषक उत्पादक संगठन मौजूद है ।

Trending