Connect with us

Blog

महान राष्ट्रजननायक स्वामी विवेकानंद – डॉ.आलोक सोनी

Published

on

घर घर विवेकानंद अभियान के तहत हुई राष्ट्रवादी वैचारिक संगोष्ठी

प्राचार्य पटवा को उत्कृष्ट शिक्षाशास्त्री सम्मान मिला

दतिया (गिरजा शंकर अग्रवाल):- स्वामी विवेकानंद ने भारत-भारती पर मात्र 39 साल 5 माह 22 दिन का जीवन जिया , लेकिन उन्होंने अपने ज्ञान के अद्भुत कला कौशल से संपूर्ण विश्व में भारत की सनातन धर्म ध्वजा का परचम फहराया ओर भारत का मान बढ़ाया । शिकागो के अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद में ,अपने व्याख्यान से भारत का झंडा बुलंद कर दिया, दूसरे दिन के अमेरिकी अख़बारों में ,स्वामी विवेकानंद एक स्थापित ब्रांड बन गये थे । युवाओं को राष्ट्रगौरव विवेकानन्द के विचारों को , अंगीकार करके , अपने जीवन में नये कीर्तिमान गढ़े‌ । महान राष्ट्रजननायक हैं स्वामी विवेकानंद उक्त विचार मैथमेटिक्स पाॅइंट दतिया के तत्वाधान में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल ,नजियाई , दतिया के परिसर में , घर घर विवेकानंद अभियान के तहत आयोजित, राष्ट्रवादी वैचारिक संगोष्ठी 2023 में , मुख्य अतिथि की आसंदी से , अनेक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित ,सुप्रसिद्ध राष्ट्वादी विचारक डॉ. आलोक सोनी ने व्यक्त किए । अध्यक्षता एमएलबी स्कूल के प्राचार्य बी.के. पटवा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री श्रीमती मीनाक्षी कटारे , उपप्राचार्य श्रीमती प्रतिभा व्ही.आनंद , अंग्रेजी के शिक्षक श्रीकांत त्रिपाठी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन , सफल संचालन मैथमेटिक्स पाॅइंट के डायरेक्टर राशिद अली ने किया । सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण करके, दीप जलाकर , संगोष्ठी का शुभारंभ किया । इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी कटारे ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर बोलते हुए कहा– ” राष्ट्र के नव निर्माण में , भारतीय संस्कृति के जनजागरण में स्वामी विवेकानंद ने महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया , युवाओं के रोल मोडल बन गये हैं , स्वामी विवेकानंद । श्रीकांत त्रिपाठी तथा श्रीमती प्रतिभा व्ही.आनंद ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलकर , युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन के अनेक संस्करण सुनायें ।” इस अवसर पर जगदीश पांचाल ने भी विचार व्यक्त किए । संगोष्ठी में डॉ. आलोक सोनी , श्रीमती मीनाक्षी कटारे, श्रीकांत त्रिपाठी , श्रीमती प्रतिभा व्ही.आनंद , आयोजक राशिद अली ने उत्कृष्ट शिक्षा कार्य के लिए प्राचार्य बी .के.पटवा को शाल अंगवस्त्र उड़ाकर , स्मृति चिन्ह ,श्रीफल भेंटकर के , उत्कृष्ट शिक्षाशास्त्री सम्मान से सम्मानित किया ‌। संगोष्ठी में श्रीमती पुष्पा मित्तल ,श्रीमती किरण भदोरिया, बेताल सिंह केन , दिनेश मोर्य , सहित विभिन्न समाज सेवी , संगठनों के पदाधिकारी सहित छात्राएं उपस्थित थे। आभार शिक्षक सतेन्द्र कुमार ने व्यक्त किया ।

Trending