Connect with us

Trending

लूट या फिर कुछ और पुलिस करेगी सच का खुलासा

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- थाना महावन अंतर्गत रविवार को आपसी जानकार दो पक्षों में शिवांगी गैस एजेंसी के पास आपसी विवाद हो गया इसके बाद एक पक्ष ने लूट की तहरीर महावन थाना में दी है। पुलिस ने संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करते हुए दूसरे पक्ष को थाना बुलाकर पूछताछ की। सी ओ महावन भूषण वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी लेन देन का प्रतीत हुआ है पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

गोकुल सह चौकी प्रभारी ध्यानवीर सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए बताया कि देवी चरण शर्मा गांव सतोहा निवासी आगरा में ट्रांस पोर्ट का काम करता है उसका एक कैंटर महावन क्षेत्र में कर चोरी में सेल टैक्स के अधिकारियों ने पकड़ा था । वह इसके सम्बन्ध में महावन आया हुआ था कैंटर पकड़वाने का आरोप उसने अपने जानकार साथी कपिल चौधरी डैंपियर नगर मथुरा निवासी जो पंजाब, पानीपत, दिल्ली में ट्रांस पोर्ट का काम करता है उस पर लगाया जो अपनी गाड़ी से 12 नवम्बर को हुई अपनी बहिन की शादी की मिठाई देने गांव कचनाऊ अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था।

रास्ते में पहले आपस में फोन से बात चीत हुई फिर एक स्थान पर मिलने के बाद आपसी विवाद हो गया इसके बाद देवी चरण शर्मा ने सोने की चेन और कुछ नगदी की लूट का आरोप लगाते हुए थाना महावन पर सूचना दी जिस पर सी.ओ. महावन भूषण ने संज्ञान लेते हुए घटना की जांच पड़ताल करवाई और डैंपियर नगर निवासी कुलदीप को फोन से सूचना देकर उससे थाना महावन में पूछताछ की जो प्रथम दृष्टया लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हुई है और आगे भी जांच पड़ताल जारी है।

Trending