Trending
कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने कराई पूजा संपन्न
पौड़ी (सब का सपना):- जिले के श्रीनगर स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर निसंतान दंपत्तियों ने रात भर हाथ में दीया लेकर भगवान शिव का जप करते हुए संतान फल प्राप्ति की कामना की। खड़ा दीया अनुष्ठान के नाम से प्रचलित आस्था के इस यज्ञ में देश के विभिन्न राज्यों के 176 निःसंतान दंपत्तियों सहित एक विदेशी जोडे़ ने भी प्रतिभाग किया।कमलेश्वर मंदिर में हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को निःसंतान दंपत्ति खड़ा दिया अनुष्ठान में शामिल होते हैं। पंरपरानुसार, गुरूवार को तय समय पर भगवान शिव की पूजा के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ।
दंपत्ति रात भर हाथ में जलता हुआ दीपक लेकर भगवान शिव का जप करते रहे। आज शुक्रवार सुबह मुहूर्त के अनुसार, स्नान के बाद कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने भगवान शिव के आर्शीवाद के साथ पूजा संपन्न कराई। महंत ने बताया कि अनुष्ठान के लिए कानपुर, चेन्नई, जयपुर, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और नोएडा सहित उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों के साथ ही विदेशी दंपत्ति ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ