Connect with us

filmi samachar

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फिल्म अचीवमेंट गोल्डन अवॉर्ड 2025 के लिए करे नॉमिनेशन प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल

Published

on

मुंबई (गिरजाशंकर अग्रवाल) सब का सपना:- शंकर फिल्म्स के तत्वावधान मे आयोजित होने वाले महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फिल्म अचीवमेंट गोल्डन अवॉर्ड 2025 मुंबई के विशाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड के नामचीन एक्टर एक्ट्रेस के द्वारा अवार्ड दिया जाएगा।ओर साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रौशनी सिंह ,एक्ट्रेस ,मॉडल सुनीता राजपूत, फिल्म ” डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल के डायरेक्टर सनोज मिश्रा , टी. वी. सीरियल “लाल रेखा , की एक्ट्रेस गरिमा अग्रवाल , कजरी की एक्ट्रेस आराधना सचान , एक्ट्रेस माहिया दधीचि, एक्ट्रेस जसविंदर कौर , सीरियल “बगले की दुनिया , सुहागन,डकैत ऑफ घोरपुर की एक्ट्रेस खुशबू वर्मा, बंगाली टी.वी.सीरियल ” आकाश कुसुम की एक्ट्रेस डॉक्टर वैशाली घोष,भाभी जी घर पर है की एक्ट्रेस प्रियंका चौहान, प्रोड्यूसर गुरु सिंह, भाभी जी घर पर है की एक्ट्रेस बलजीत विरक को वी.आई. पी. गेस्ट बनाया गया है। अवार्ड के संस्थापक ,ऑर्गनाइजर गिरजा शंकर अग्रवाल , दिव्या क्रिएशन की डायरेक्टर , कोऑर्गनाइजर सरिता श्रीवास्तव तथा एंकर प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फिल्म अचीवमेंट गोल्डन अवॉर्ड’2025 के नॉमिनेशन तथा स्पॉन्सर के लिए व्हाट्सएप नंबर – 9935261353 , 8303713342 पर संपर्क किया जा सकता है।

Trending