खेल
मैच रॉयल कोटला क्रिकेट क्लब दिल्ली ने 101 रनो से की जीत हासिल
अमरोहा (सब का सपना):- जिले में मिनी स्टेडियम अमरोहा मे मास्टर भूरे खान एंड शेरू परवेज़ मेमोरियल सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और युथ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे कराया जा रहा है
इस टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब दिल्ली और रॉयल कोटला क्रिकेट क्लब ग़ज़िआबाद के बीच खेला गया, फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बोलिंग करने का फैसला किया. पहले बेटिंग करते हुए रॉयल कोटला क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर्स मै 8 विकेट पर 222 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया रॉयल कोटला क्रिकेट क्लब कि तरफ से लाखन ने 42 यश गर्ग ने 35 रनो का योगदान दिया फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब कि तरफ से सिद्धार्थ ने 2 और सकलेंन ने एक विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब मात्र 20.5 ओवर्स मे 121 रनो पर ऑल आउट हो गयी फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से ऋथिक ने 36 और नागर ने 23 रनो का योगदान दिया रॉयल कोटला क्रिकेट क्लब कि तरफ से यश गर्ग ने 6 और अंकित ने 3 विकेट लिया,यह मैच रॉयल कोटला क्रिकेट क्लब दिल्ली ने यह मैच 101 रनो से जीत लिया, शानदार बेटिंग और बोलिंग करने के लिए यश गर्ग को नूरी बस के प्रॉपराइटर शाने आलम, डॉ वरुण और सनी स्पोर्ट इम्पोरियम के मालिक इमरान सनी ने मैन ऑफ़ दा मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ,
मैच मे अंपायर के फराइज़ को सतेंद्र सिंह और जमाल पाशा ने अंजाम दिया मैच मे स्कॉरिंग राहुल गुप्ता एबं सदाकत ने और मैच मे कमेंटरी शमशाद अल्वी ने कि इस मोके पर रिज़वान पाशा, इमरान पाशा, नज़म अली, परवेज़ पाशा, शहजाद फारूक, सिकंदर अली, नदीम बादशाह,अकरम अंसारी, मोज्जाम अली, सैंडी गुप्ता, अनिल चौहान, मोहम्मद नूर,बॉबी पाशा, नावेद आमिर, रोहित चंदेल,रजन असगर,महशर अली, मोहम्मद ज़ाहिद, भरत, मोहम्मद ज़ुबैर,तरीक चीना, आकिब, दीपांकूर, नफीस,अज़ीम अहमद, अनस खान,विजय ठाकुर, जावेद पाशा, मुजाहिद अली,डॉ वरुण,मुकररब पाशा,गुफरान, इकराम अली,अजय राव,शाहबाज़, शानदार हुसैन,आरिफ,वाजिद मंसूर, रफ़ी उल्लाह, खावर हसन, गौतम, मोहर सिंह मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
