Connect with us

उत्तर प्रदेश

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 500 भवन स्वामियों को नोटिस जारी

Published

on

मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने गृह, जल एवं सीवर कर की वसूली को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। एक लाख से अधिक के बकाएदार भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। करीब 500 बकाएदार भवन स्वामियों को चिह्नित किया गया है।समय पर भुगतान न होने पर इनकी संपत्ति कुर्क करने समेत बैंक खाते फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर भवन स्वामियों में खलबली मच गई है। नगर निगम के कर विभाग द्वारा राजस्व वसूली में तेजी लाई जा रही है।बीते वर्ष कर विभाग ने 45 करोड़ रुपये की वसूली की थी। इस वर्ष शासन ने करीब 65 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसी के तहत कर विभाग द्वारा भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कार्यालय में काउंटर पर टैक्स जमा किया जा रहा है, साथ ही वार्ड में कैंप लगाकर भी वसूली की जा रही है।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया करीब एक लाख से अधिक के करीब 500 बकाएदार भवन स्वामियों की सूची बनाई गई है। इन सभी को डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए हैं। अब तक 65 बड़े बकाएदारों को अंतिम नोटिस जारी किए गए हैं। अगर इनके द्वारा समय पर गृह, सीवर व जलकर जमा नहीं किया तो इनकी संपत्ति कुर्क करने एवं बैंक खाते फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया, छटीकरा के बकाएदार ने कर जमा कर दिया है, इसके कारण अब कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे समय पर गृहकर जमा कर दें, ताकि कार्रवाई से बच सकें।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया, नगर निगम द्वारा भवन स्वामियों को 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है। ऐसे में भवन स्वामी छूट का लाभ उठाएं।शासन ने इस वर्ष कर वसूली का लक्ष्य 65 करोड़ का रखा है। अब तक करीब 21 करोड़ रुपये जमा कराए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी चार माह शेष हैं। अधिकारियों का दावा है कि लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Trending