Connect with us

Trending

वृक्षारोपण का चला जन अभियान सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष उत्साह और उमंग के साथ किया पौध रोपण

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी अमरोहा आईएएस रणवीर प्रसाद द्वारा जनपद में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न स्थलों पर पौध रोपित किया । इस पौधरोपण अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम नोडल अधिकारी महोदय व जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने जुबिलेंट फैक्ट्री गजरौला में पौधरोपण किया और पूर्व में रोपे गए पौधों का भी अवलोकन किया । तत्पश्चात नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम गंगा धाम ग्राम तिगरी में पौधरोपण किया और पूर्व में रोप गए पौधों का भी अवलोकन किया और समय-समय पर पौधों को पानी और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखे जाने के प्रति जिला वन अधिकारी को निर्देशित किया। तत्पश्चात शिव इंटर कॉलेज गजरौला में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर हर संकरी पद्धति के अंतर्गत पीपल बरगद और पाखड़ के वृक्ष का वृक्षारोपण किया ।

ततपश्चात नोडल अधिकारी महोदय व जिला अधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट ग्राम बदोनिया में मिया बाकी पद्धति से किए जा रहे पौधरोपण के कार्य का निरीक्षण किया और पौधारोपण किया । ग्राम बदोनिया में मियां बाकी पद्धति से पौधरोपण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पद्धति के अंतर्गत जिस विधि को अपनाकर पौधरोपण किया जाना है उस विधि से ही पौध रोपण किया जाए । पौधों की निश्चित दूरी और मिट्टी की गहराई और आवश्यक पोषक तत्वों को ध्यान रखकर पौधरोपण करें तत्पश्चात नोडल अधिकारी महोदय जी व जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी ने वन विभाग की सिहाली जागीर के नगर वन क्षेत्र का निरीक्षण किया और पौधारोपण किया । जिला वन अधिकारी को निर्देशित किया की नगर वन क्षेत्र में सुंदर आकर्षक पुष्प वाले पौधे साथ ही साथ फलदार पौधों का भी वृक्षारोपण करें और नगर वन क्षेत्र को ऐसे डेवलप करें कि लोग यहां पर आ सकें और ठहर सकें नगर वन क्षेत्र के अंतर्गत अंदर आवश्यक जगह पर झोपड़ियां और बैठने की उत्तम व्यवस्था कराई जाए ।

अंत में नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद व जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने विकासखंड गजरौला के बट पूरा में वन विभाग की जमीन पर हर संकरी बृक्ष पीपल पाखर बरगद के वृक्ष का रोपण किया । नोडल अधिकारी महोदय जी ने कहा कि जितने वृक्ष लगाए जा रहे हैं उन सभी की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए केवल पौधरोपित किए जाने का ही उद्देश्य नहीं है उनकी सुरक्षा भी ध्यान रखना है । वृक्षारोपण के इस जन अभियान के अंतर्गत आज सभी विभागों द्वारा अपने आवंटित लक्ष्य के अंतर्गत अभियान चलाकर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने पौधों का रोपण किया ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला वन अधिकारी सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों ने पौधारोपण किया।

Trending