उत्तर प्रदेश
अग्निकांड,भगदड़ व् डूबने के परिदृश्य पर मेगा माॅक एक्सरसाइज का आयोजन

मथुरा (सब का सपना)राजकुमार गुप्ता:- उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के तत्वाधान में शैलेन्द्र कुमार सिंह जिलाधिकारी महोदय मथुरा के निर्देशानुसार “अग्निकांड, भगदड़ व् डूबने के परिदृश्य पर मेगा माॅक एक्सरसाइज” का आयोजन जनपद में चिन्हित दो स्थलों पर किया गया। स्वर्ण जयंती अस्पताल पर अग्निकांड व् भगदड़ परिदृश्य पर व् यमुना घाट, तहसील महावन पर डूबने के परिदृश्य पर ड्रिल का आयोजन किया गया।
योगानन्द पाण्डेय अपर जिलाधिकारी(वि॰/रा॰) इंसिडेंट कमांडर की भूमिका निभाते हुए कण्ट्रोल रूम में स्वर्ण जयंती हॉल में अग्निकांड व् भगदड़ की सूचना उपलब्ध होने पर घटना स्थल पर पहुंचे जहा पर कुल 08 व्यक्तियों को प्रभावित बताया गया जिनका रेस्क्यू अग्निशमन विभाग व् सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवको के द्वारा कराया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत 02 व्यक्तियों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रवाना किया गया व् 06व्यकितयों को प्राथमिक उपचार मेडिकल पोस्ट पर ही उपलब्ध कराया गया।
उक्त मॉक ड्रिल के बाद यमुना घाट पर डूबने के परिदृश्य पर मॉक ड्रिल कराया गया जिसमे दो व्यक्तियों के डूबने का परिदृश्य बना कर प्रशिक्षित आपदा मित्रो की टीम की सहायता से उनका रेस्क्यू किया गया, रेस्क्यू के उपरांत मेडिकल पोस्ट पर प्राथमिक उपचार के बाद उनको डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रवाना किया गया माॅकड्रिल के दौरान योगानन्द पाण्डेय अपर जिलाधिकारी(वि॰/रा॰), सुशील कुमार,आपदा विशेषज्ञ, अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के साथ, पुलिस/प्रशासन की टीम, सिविल डिफेन्स टीम, आपदा मित्र आदि मौजूद रहे