सरकारी योजनाएं
प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, प्रगति में पिछड़े विभागों को सुधार करने के दिए निर्देश
अमरोहा (सब का सपना):- कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय राज्य मंत्री वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री केपी मलिक की उपस्थित में विकास कार्यो की समीक्षा वैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर मंत्री जी ने राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा योजना विद्दुत आयुष्मान योजना मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह कन्या सुमंगला काया कल्प ग्राउंड ब्रेकिंग शेरेमनी odop, खादी ग्रामोद्योग ऑपरेशन कायाकल्प icds कौशल igrs मनरेगा गौ संरक्षण सहित अन्य विकास कार्यों के सम्बंध में जानकारी लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को सुधार किए जाने के निर्देश दिया
। मंत्री जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर जनपद को नई पहचान दें किसी भी कारण से विभाग पिछड़े हैं तो सुधार करें ।जनपद में विद्दुत व्यवस्था के सम्बंध अधीक्षण अभियंता विद्दुत से जानकारी लेकर शहरी ग्रामीण और तहसील स्तर पर मानक के अनुसार विद्दुत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन के सम्बंध में पाइप लाइन विछाने में जो सड़के तोड़ी गयी हैं उनको प्राथमिकता से सुधार करने के निर्देश दिया कहा शिकायतें बहुत आ रही हैं इस पर ध्यान दें । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सम्बंध में पात्रों का सत्यापन ठीक हो किसी भी अपात्र को लाभ न मिले यह ध्यान दें । बृद्धा विकलांग विधवा पेंशन के जो प्रार्थना पत्र हुए हैं उनका सत्यापन कराकर उन्हें पेंशन दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शैचालय और लाइब्रेरी के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी से जानकारी लेकर बेहतर संचालन के निर्देश दिया।
आयुष्मान योजना और दवाओं की उपलब्धता की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेकर कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ पात्र को अवश्य मिल जाय जिन्हें गोल्डन कार्ड दिया गया है उन्हें सही और समय से चिकित्सा मिले उन्हें परेशान न होना पड़े । दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक चिकित्सालय में रहे कंही कमी न हो यह ध्यान दिया जाए । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण समीक्षा कर केवल पात्र लोगों की ही आवास दिए जाने के निर्देश दिये बोला सत्यापन भलीभांति किया जाए । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सम्बन्ध में परियोजना निदेशक ने बताया कि जनपद में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो 05 लाख वार्षिक कमा रही हैं अनेक व्यवसायों में पारंगत होकर आत्मनिर्भर बन रही हैं।
उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि किसान सम्मान निधि के सम्बंध में कैम्प लगा कर किसानों को जानकारी दिया जाए । जनपद में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त रहे। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि गन्ना का भुगतान समय से हो जाए यह विशेष ध्यान दें किसी भी मील का गन्ना भुगतान लंबित न रहे । किसानों को परेशान न होना पड़े।
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने कानून एवं शांति व्यवस्था और अपराधों पर की गई प्रभावी कार्यवाही के सम्बंध में गंभीरता से जानकारी दी । बताया कि सभी अपराधों में चोरी डकैती गो कशी माफियाओं के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कार्यवाही करायी गयी है अपराधों में पूरी तरह से रोक लगाई गई है। तिगरी मेले में पहली बार कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है महिलाओं के अपराधों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करायी गयी हैं। आयी जी आर एस में जनपद अमरोहा प्रथम रहा है है । अंत मे जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री जी का आभार व्यक्त कर आश्वासन देते हुए कहा कि जो निर्देश दिए गए हैं उनका पूर्णतया पालन किया जाएगा और जो कमी मिली है आगामी वैठक तक सुधार कर ठीक कर ली जाएगी । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश त्रिपाठी जिला वन अधिकारी परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप चेयरमैन अमरोहा सहित अन्य उपस्थित अधिकारी मौजूद रहे ।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
