Connect with us

Trending

Sarkari yojna स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

Published

on

सम्भल (बहजोई):- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति ( शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने आशा भर्ती की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त की और प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने टीकाकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि एक अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय समय से पहुंचे और कार्य को समय से सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक करें जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण जनपद का किया जा सके।

   जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी नहीं है उन कर्मियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी एवं आशा का सर्वे रजिस्टर भी चैक करें गांव का कितना टीकाकरण किया गया है कितना नहीं।
  जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत में आंगनबाड़ियों की नियुक्ति के लिए शासन को अधोहस्ताक्षरी के माध्यम से एक पत्र प्रेषित किया जाए।

   डिलीवरी की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की डिलीवरी की प्रगति में बढ़ोतरी लाई जाए अगर किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
    जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग में जो जांच चल रही हैं उन जांचों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और कार्रवाई भी संज्ञान में लाई जाए।

दवाइयां की उपलब्धता को लेकर भी जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।
इसके उपरांत विगत बैठक की अनुपालन आख्या का अवलोकन किया गया एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने एन एच एम कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय समीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्रा ऐप, ई- कवच पर भी जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद हेतु आवंटित धनराशि को नियमानुसार तत्काल व्यय किया जाए।

   बीपीएम ,बीसी पीएम , हेतु एमओआईसी कार्य का प्रमाण पत्र दें। जिलाधिकारी ने संबंधित  को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक  बीपीएम, बीएएम बीसीपीएम के मोबाइल फोन में आशा, एएनएम, सीएचओ, तथा प्रधान अध्यापक, तथा प्रधान का मोबाइल नंबर सेव रहे यह सुनिश्चित किया जाए।  सम्पूर्णता अभियान, पोषण ट्रेकर ऐप, आभा आई डी ,अंधता निवारण, को लेकर  भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

आशाओं के भुगतान को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही आशाओं का भुगतान किया जाए। जननी सुरक्षा योजना में सबसे खराब प्रगति वाले को चेतावनी जारी किया जाए। 
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज बिश्नोई एवं डॉक्टर  कुलदीप आदिम, कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौड़ एवं संबंधित अधिकारी तथा समस्त एम ओ आई सी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending