Connect with us

Trending

नेक रास्ते पर चलते हुए अल्लाह की इबादत करें मुस्लिम नौजवानः मुफ्ती आरिफ।

Published

on

सैदनगली/अमरोहा:- हर साल की तरह इस साल भी शब-ए-बरात के मौके पर शेख बंदगी पीर बाबा के ग्राउंड नामी-गिरामी जलसे का आयोजन किया गया। जलसे का इफ्तिताह क़ुरआन ए करीम की तिलावत से हुआ उसके बाद मुफ्ती मोहम्मद आरिफ साहब क़ासमी उस्ताद ए हदीस जामिया इस्लामिया मआरिफुल क़ुरआन का बयान हुआ बयान करते हुए मुफ्ती आरिफ ने फरमाया हर मुसलमान को अपने हिस्से का काम खुद करें और नौजवानों को समझाते हुए बताया कि नौजवान चौराहों की और होटलों की रौनक़ और ज़ीनत ना बनें और आखिर में फ़रमाया अल्लाह से दुआ करते रहें अल्लाह तआला ने दुआ में बहुत ताक़त है और मिसाल देते हुए नबी अकरम सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के ज़माने में एक जंग के मौके पर आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने अल्लाह से खूब रो रो कर अल्लाह से दुआ की और इस क़दर रोए कि हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ को तरस आया और हज़रत अबू बकर सिद्दीक़ ने कहा बस करें अल्लाह के नबी और उसके बाद मुफ्ती नासिर साहब क़ासमी और मुफ्ती नाज़िम सम्भली और प्रोग्राम मुफ्ती तन्ज़ील साहब क़ासमी उझारी की दुआ पर मुकम्मल हुआ कमेटी के सदर मौलाना अनवार हाफिज जी शकील हाफिज नसीम हाजी यूसुफ सैफी दिलशाद पत्रकार क़ारी मुजीबुर रहमान भदौरा ढक्का तन्जीम अल्वी अकील नेताजी मेहमूद अल्वी रमजानी अल्वी काजी बाबा इस्तकार अल्वी, रईस सैफी, डॉक्टर मोबीन आदि लोग मौजूद रहे।

Trending