Sambhal news
नगर पालिका परिषद ने लिया संभल को स्वच्छ बनाने का संकल्प
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर स्वच्छता का संकल्प
संभल (सब का सपना):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जनपद में स्वछता कार्यक्रम चलाया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में एक दिन, एक घंटा, श्रमदान किया गया। श्रमदान में नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डॉ मणिभूषण तिवारी और भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह चौधरी रिंकू के साथ संभल के 37 वार्ड के सभासद और सफाईमित्र भी मौजूद रहे।
संभल में कुरुक्षेत्र मैदान में श्रमदान का आयोजन किया गया। जिसमें संभल के भाजपा जिलाअध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू के साथ नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ मणिभूषण तिवारी के साथ ग्रीन संभल कॉरिडोर व 24 कोशिका परिक्रमा के पदाधिकारी और अन्य समितियों के सदस्य मौजूद रहे। जिसमें सभी लोगों ने कुरुक्षेत्र मैदान पर अपना श्रमदान दिया। और आगे भी ऐसे ही नगर पालिका परिषद के साथ-साथ शहर में स्वच्छता का कार्यक्रम करते रहने का आवाहन किया।
क्योंकि सभी ने नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी डॉ मणिभूषण तिवारी को सफाई में उत्तर प्रदेश में संभल को चौथे स्थान पर लाने का धन्यवाद दिया। और आगे भी इसी तरह से कार्य करने की सराहना की। जिससे हमारा शहर पॉलीथीन मुक्त हो सके। तथा स्वच्छता में अभी अग्रिम पद के लिए कार्य किया जा सके। कार्यक्रम उपरांत श्रमदान में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। कि वह स्वच्छता के प्रति स्वयं की जिम्मेदारी निभाते हुए। अन्य लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरुक कर सके। और बताया कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री जी का ही आवाहन नहीं बल्कि हम सब नागरिकों की जिम्मेदारी भी है।
साथी उन्होंने कहा कि जल्दी ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। जिससे पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पूर्णतः पाबंदी लगाई जा सके। यह कार्यक्रम संभल कुरुक्षेत्र मैदान के साथ हयातनगर महामृत्युंजय तीर्थ पर भी श्रमदान किया गया। जिसमें नागरिकों ने बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिसमें सफाई निरीक्षक आसिफ अली, कर अधिकारी कार्तिक यादव, हरीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जेई अमन कुमार, कमलकांत तिवारी, अजयशर्मा, राजकुमार शर्मा, धर्मेंद्रसिंह, जसपाल सिंह, मुकेश शर्मा आदि लोग मौजूदरहे।
