अपराध
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के चौकी/हल्का प्रभारी तथा अन्य विवेचकों के साथ की गई समीक्षा गोष्ठी दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश
अमरोहा/यूपी:- पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के चौकी/हल्का प्रभारी तथा अन्य विवेचकों के साथ गोष्ठी की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी के दौरान लम्बित विवेचना, शिकायती प्रार्थनापत्रों, निरोधात्मक कार्य व दैनिक कार्यों व गिरफ्तारी को शेष वांछित अपराधियों की समीक्षा कर फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर शिकायती प्रार्थनापत्रों के तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने तथा लम्बित विवेचनाओं का साक्ष्य संकलन एंव गुण दोष के आधार पर शीघ्र विधिक निस्तारण करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी प्रभारी के कार्यालय में सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम की स्थिति की समीक्षा की गयी व सभी तिराहो/चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा सभी चौकियों पर सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम स्थापित कराने सम्बन्धी निर्देश दिये गये । बरामदगी को शेष अपह्रत एवं गुमशुदा की बरामदगी की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । वांछित अपराधियों, गैर जमानती वारण्टियों एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेुत निर्देशित किया ।
हल्का प्रभारी के कार्यालय हेतु भूमि चिंहाकंन/आवंटन की स्थिती की समीक्षा की गयी । तथा जनपद में चल रहे अभियान सर्वत्र, अभियान कवच, अभियान प्रकाश, अभियान CCTV संकेतक आदि की समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । गौष्ठी के दौरान थाना आदमपुर से उ0नि0 गण प्रभारी पुलिस चौकी ढबारसी,प्र0 हल्का नं0 2, प्र0 हल्का नं0 4 तथा अन्य विवेचक थाना रहरा से उ0नि0 गण प्रभारी पुलिस चौकी जल्लोपुर , प्र0 हल्का नं0 1, प्र0 हल्का नं0 2 , सहायक हल्का नं0 2 तथा अन्य विवेचक थाना नौगावा सादात से पुलिस चौकी प्रभारी जमनाखास , प्र0 पुलिस चौकी मूंढाखेडा , प्र0 हल्का नं0 3 तथा अन्य विवेचक थाना अमरोहा देहात से उ0नि0 गण प्रभारी पुलिस चौकी कैलसा , पुलिस चौकी नन्हेडा , प्र0 हल्का नं0 2 तथा अन्य विवेचक थाना मण्डी धनौरा से उ0 नि0 गण प्रभारी पुलिस चौकी डींगरा , प्रभारी पुलिस चौकी शेरपुर , प्र0 हल्का नं0 3 , थाना गजरौला से उ0नि0 गण प्रभारी पुलिस चौकी ब्रजघाट , प्रभारी पुलिस चौकी कुमराला , प्र0 हल्का नं0 3 , प्र0 हल्का नं0 2 ,सहायक पुलिस चौकी चौपला , सहायक पुलिस चौकी कस्बा थाना बछरायुँ से उ0नि0 गण प्रभारी हल्का नं0 2 , प्रभारी हल्का नं0 3 , अन्य विवेचक थाना अमरोहा नगर से उ0नि0 गण प्रभारी पुलिस चौकी टीपी नगर , प्रभारी पुलिस चौकी मछरट्टा , प्रभारी पुलिस चौकी जट बाजार तथा अन्य विवचक गण उपस्थित रहे ।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ