Blog
किसी भी दिशा में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त:- जिलाधिकारी
बहजोई/सम्भल(सब का सपना):- जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा, रिक्त दुकान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राशन की रिक्त लंबित दुकानों को लेकर विकासखंड वार चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह ब्लॉक को लीड करें। निलंबित राशन की दुकानें तथा मॉडल शॉप पर भी चर्चा की गयी। जिन स्थानों पर मॉडल शॉप का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उसके विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मॉडल शॉप ग्राम के निकट ही हों।
अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।राशनकार्ड की सत्यापन रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्रधान मॉडल शॉप एवं आंगनबाड़ी केन्द्र को बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं उनके खिलाफ 95 की कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दिशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके उपरांत पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।उन्होंने ठंड के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की समस्त गौशालाओं में अलाव प्रत्येक दशा में जलाए जाएं और त्रिपाल का भी विशेष ध्यान रखा जाए जिससे गोवंशों को ठंड ना लगे गोवंशों को सही स्थान पर रखा जाए और उन्होंने कहा कि चारे की मैपिंग प्रत्येक दशा में की जाए किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, तथा समस्त पूर्ति निरीक्षक, एवं समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
