Connect with us

उत्तर प्रदेश

मत्स्य विभाग द्वारा संचालित निषादराज वोट सब्सिडी इस तारीख तक खोला गया पोर्टल देखें आवेदन आमंत्रण की सूचना

Published

on

अमरोहा:- सहायक निदेशक मत्स्य अमरोहा नीतू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य पालन विभाग में संचालित निषाद राज बोट योजना के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल https://Fisheries.up.gov.in दिनांक 01.07.2024 से दिनांक 21.07.2024 तक के लिए खोला गया है। उक्त योजनान्तर्गत मत्स्य पालन करने वाले 0.400 है या उससे अधिक क्षेत्रफल के तालाब के पट्टाधारक, मत्स्य आखेट के साथ नौकायन में लगे हुए मछुआ समुदाय के व्यक्ति योजना हेतु पात्र होगें। निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के अन्तर्गत रू0 0.737 लाख की अधिकतम सीमा तक की वुडेन फिशिंग बोट अथवा फाइबर रेनफोर्सड प्लास्टिक बोट, जाल, लाईफ जैकेट एवं आईस बॉक्स आदि पर 40 प्रतिशत अनुदान की सुविधा प्रदान की जायेगी। आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन के साथ लगने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय मौहल्ला मोती नगर अमरोहा में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Trending