Connect with us

अपराध

छेड़छाड़ करने वाले चपरासी पर नहीं हुई कार्यवाही, उप जिलाधिकारी को सोपा गया शिकायती पत्र

Published

on

सिकंदराबाद/बुलंदशहर (मनोज गिरि):-क्षेत्र के अंतर्गत एक नामी इंटर कॉलेज में चपरासी के द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। जहां छात्रा के परिजनों के द्वारा प्रधानाचार्य से शिकायत करने के बावजूद भी चपरासी पर कोई कार्यवाई नहीं की गई। जिससे गांव के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने चपरासी पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

जनपद के विधानसभा सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव सनोटा में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज है। जिसमें चपरासी के पद पर मनोज कुमार नामक व्यक्ति कार्यरत हैं। बताया जाता है कि मनोज कुमार के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिस पर परिजनों के द्वारा चपरासी की शिकायत प्रधानाचार्य से की गई लेकिन प्रधानाचार्य के द्वारा चपरासी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद एक प्रार्थना पत्र डी आई ओ एस को सोपा गया लेकिन कार्यवाही ना होता देख परिजनों और ग्रामीणों में खासी नाराजगी दिखी।

जिसके बाद आज ग्रामीण और परिजनो ने लिखित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी शिकंदराबाद को सौंपा। जिसमें चपरासी पर कार्यवाही करने की मांग की गई। इस दौरान सिकंदराबाद पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमित तोमर, समाजसेवी हर्ष यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री अंकित शर्मा, दीपक यादव, भूरा यादव एवं दर्जनो की संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद रहे।

Trending