Connect with us

उत्तर प्रदेश

गंग नहर में कार सवार दोनों युवकों का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

Published

on

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के भी हाथ निकले खाली

बुलंदशहर (मनोज गिरि) सब का सपना:- जनपद की कोतवाली नगर क्षेत्र के बलीपुर स्थित गंग नहर में अब से दो दिन पूर्व देर रात्रि नहर में गिरे कार सवार दो युवकों का पता लगाने में पुलिस नाकाम रही। ज्ञात रहे कि अब से 2 दिन पूर्व बुलंदशहर की बलीपुर स्थित गंग नहर में पुलिस को कार सवार दो युवकों के गिरने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से ही जनपद प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी नहर में गिरे दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं।

लेकिन घटना को करीब 48 घंटे से भी ज्यादा हो जाने के बाद भी पुलिस कर्मियों द्वारा लगाई गई एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम के हाथ भी कोई सुराग नहीं लग सका। बीते दिन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के बाद गाड़ी को गंग नहर से बाहर निकाल लिया गया था लेकिन दोनों युवकों का उस समय से अभी तक काफी प्रयासों के बाद भी पता नहीं चल सका है। हालांकि तुरंत बाद से ही पुलिस के आला अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

2 दिन बाद भाजपा नेता देने परिवार को सांत्वना पहुंचे

शनिवार दोपहर बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा से विधायक लक्ष्मी राज सिंह कुछ भाजपा नेताओं के साथ परिजनों के बीच पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की। वही पत्रकारों से वार्ता के दौरान विधायक लक्ष्मी राज ने कहा कि जिला प्रशासन सहित सभी लोग दोनों युवकों की तलाश में लगे हुए हैं जिसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित गोताखोर भी लगातार पानी में उतरकर दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं उम्मीद है कि दोनों युवकों का जल्द ही पता लग जाएगा। साथ ही बताया कि नहर में पानी को काफी हद तक कम कर दिया गया है। जिससे कि दोनों युवकों को ढूंढने में आसानी मिल सके।

Trending