Connect with us

Trending

KISHAN NEWS बिक्री किए जा रहे बीजों पर अब अनुदान का नहीं करना पड़ेगा इंतजार:- जिला कृषि अधिकारी

Published

on

अमरोहा/यूपी:- जिला कृषि अधिकारी अमरोहा ने जानकारी देते हुए कहा कि विकास खण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज गोदामों द्वारा बिक्री किये जा रहे बीजों पर अनुदान के लिए अब इन्तजार नही करना पडेगा, मौके पर ही बीज मूल्य का कृषक अंश (मूल्य का 50 प्रतिशत) जमा कर बीज क्रय किया जा सकता है। पहले पूरा मूल्य जमा करना होता था और लगभग 50 प्रतिशत छूट 1 माह के अन्दर किसान भाईयों के बैंक खाते में आती थी। अब किसान कों मात्र अपना आधार कार्ड लाना होगा, जिससे पॉइन्ट ऑफ सेल (POS) मशीन द्वारा उनकों बीज विक्रय किया जा सके। खरीफ मौसम हेतु सभी बीज गोदामों पर उन्नतशील नवीन प्रजातियों का बीज उपलब्ध है। जिसमें महीन धान का मूल्य रुपये 67.80 किलोग्राम है, जिसे रुपये 33.90 देकर क्रय किया जा सकता है। मोटा धान का मूल्य रुपये 43.30 किलोग्राम है, जिसे रुपये 21.65 देकर क्रय किया जा सकता है। उर्द का मूल्य रुपये 144.50 किलोग्राम है, जिसे रुपये 72.25 देकर क्रय किया जा सकता है। इसी प्रकार तिल का मूल्य रुपये 248.50 किलोग्राम है, जिसे रुपये 124.25 देकर क्रय किया जा सकता है। बीज गोदाम पर विभिन्न कम्पनियों के संकर धान बीज भी उपलब्ध है, जिसको क्रय करने पर रुपये 150 किलोग्राम के हिसाब से पुरानी विधि की तरह डी०बी०टी० के माध्यम से अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है।
अतः इच्छुक कृषक अपनी आवश्यकता के अनुसार महीन, मोटा एवं संकर धान का बीज राजकीय कृषि बीज भण्डारों (अमरोहा, जोया, हसनपुर, गंगेश्वरी, गजरौला एवं धनौरा) से 50 प्रतिशत छूट पर प्राप्त कर सकते है।

Trending