Trending
सीडीओ के आदेश को धता बना रहे अधिकारी, आदेश के बावजूद नहीं हो रही ग्राम पंचायत में सफाई,

सफाई के नाम पर सरकार को लगा रहे लाखों का चूना
गजरौला ( मनोज शर्मा):- जिला मुख्य विकास अधिकारी अश्विन कुमार मिश्र ने सभी ग्राम पंचायत में अधिकारियों को आदेश पारित करते हुए कठोर चेतावनी दी है कि ग्राम पंचायत में 10 सितंबर तक कैंप आयोजित कर आवास संबंधित सभी के आवेदन लेने और पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए जवाब देही तय करें बावजूद इसके ग्राम पंचायत में कैंप लगने के बावजूद आवास संबंधी समस्या के लिए केंद्र तो लग रहे हैं
लेकिन सफाई संबंधित या किसी अन्य व्यवस्था के अंतर्गत अधिकारियों द्वारा कोई भी जिम्मेदारी तय करती दिखाई नहीं दे रही है बताते चलें ऐसा ही मामला विकासखंड गजरौला के ग्राम पंचायत शाहपुर उर्फ साहबपुर में देखने को मिला जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र के सामने सफाई व्यवस्था के नाम पर निकाले गए रुपयों से सरकार को लाखों रुपए का चूना लगता दिखाई दे रहा है, जिस और इन अधिकारियों कोई भी ध्यान नहीं है, इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए जब ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा,
अब समझने की बात यह है कि बात यह है जहां भयंकर बीमारी क्षेत्र को अपनी चपेट में लेने में लगी हुई है वही इस तरह से गंदगी का अंबार लगे होने से उन बीमारियों में इजाफा ही होगा लेकिन शायद इन अधिकारियों के मंसूबे क्या है यह समझ से परे है, ग्रामीणों की बाबत बताया गया की अनेक बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों पर कोई प्रभाव पड़ता हुआ ग्राम पंचायत में दिखाई नहीं दे रहा है।
-
bjp news1 year ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending1 year ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध7 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending8 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ