Connect with us

Trending

*निर्वाचन की गंभीरता को समझें अधिकारी ईमानदारी से सक्रिय होकर करें जिम्मेदारियों का निर्वहन जिलाधिकारी *

Published

on

अमरोहा/यूपी:- जिलाधिकारी अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी कराए जाने के दृष्टिगत सभी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक तैयारी के संबंध में आयोजित की गई । जिला अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को सभी अधिकारी गंभीरता से लें और सक्रिय होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें । जिलाधिकारी ने जिला संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात परिवहन की व्यवस्था सुदृढ होनी चाहिए अधिक से अधिक वाहनों का अधिग्रहण कर लिया जाए । छोटी बड़ी हल्के भारी वाहनों का अधिक से अधिक अधिग्रहण किया जाए । निर्वाचन सामग्री मत पत्रों की छपाई के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा के लिए लिफाफा मतदाता पर्ची प्रपत्र पहले से ही संपर्क कर प्रकाशित करा लिया जाए। कहा निर्वाचन सामग्री पैकिंग करते समय यह ध्यान रखे कि कोई भी प्रपत्र छूटना नहीं चाहिए । कहा कि डाक मत पत्र का प्रयोग के लिए आवश्यक सेवा से जुड़े व्यक्तियों को भी मतदान की सुविधा दी जाएगी इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी संबंधित प्रारूप पर सूचना भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त करा दें। दिव्यांग मतदाताओं के सम्बंध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने की बेहतर सुविधा दी जाएगी ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर लिया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं पूर्ण होनी चाहिए । अधिशासी अभियंता विद्युत जो कमियां थी उसको समय रहते पूर्ण कर लिया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदाता जागरूकता के प्रतिदिन कार्यक्रम होने चाहिए । अधिक से अधिक अनेक तरह के कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित हो ताकि जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ सके । कहा कि सी विजिल सुविधा ऐप में आने वाले शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर आवश्यक हो जाना चाहिए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप उप जिलाधिकारी सदर हसनपुर नौगांवा धनोरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Trending