उत्तर प्रदेश
विद्यालय में खामियां मिलने पर जिला अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी का वेतन रोकने के लिए दिए निर्देश

विद्यालय में पूर्व में तैनात प्रधानाचार्य द्वारा सरकार से प्राप्त धनराशि से कोई भी कार्य न कराए जाने कायाकल्प के किसी भी पैरामीटर पर कार्य न होने निर्माण कार्यों और शिक्षण कार्यों की शिथिलता के चलते विभागीय कार्यवाही करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा विकासखंड अमरोहा के नन्हेड़ा अल्ह्यर पुर के पीएम श्री संविलियन विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खेल और शिक्षण सामग्री रखने के कमरे में रखे हुए बॉक्स गत्तों को एक एक करके खुवालाकर देखा।
सरकार द्वारा प्राप्त बच्चों के उपयोग के लिए खेल सामग्री और शिक्षण सामग्री का इस्तेमाल न किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए वित्तीय अनियमितता बताया और जांच करने के निर्देश दिए । कहा कि जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। अंतिम आदेशों तक रोक लगाई जाती है।
इसी प्रकार विद्यालय में पूर्व में तैनात प्रधानाचार्य बरेश लाल द्वारा सरकार द्वारा प्राप्त धनराशि से कोई भी कार्य न कराए जाने कायाकल्प के किसी भी पैरामीटर पर कार्य न होने निर्माण कार्यों की शिथिलता के चलते विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और खेल में निपुण करने के दृष्टिगत अनेक सामग्री प्राप्त हुई है लेकिन किसी का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है वैसे ही रखी हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस सामग्री को अन्य विद्यालयों को दिया जाए और प्रयोग में लाया जाए ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में निर्माण अधीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष बाल वाटिका दिव्यांग शौचालय का निरीक्षण कर कार्य की लागत पूर्ण होने की अवधि प्राप्त धनराशि सहित अन्य विन्दुओ के बारे में जानकारी ली। निर्माण कार्य से असंतुष्ट नजर आते हुए जिला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में जर्जर भवन का मूल्यांकन कर ध्वस्त कराये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्यालय की कक्षाओं में पहुंचकर पठन-पाठन की स्थिति का भी जायजा लिया और बच्चों से विज्ञान गणित अंग्रेजी के सवाल किए और विज्ञान के टूल्स को दिखाकर विज्ञान के उपकरणों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अध्यापकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के निर्देश दिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नया चार्ज दिया गया है एक महीने के अंदर पुनः निरीक्षण किया जाएगा जो भी कमी है उसको सुधार कर लें।
जिलाधिकारी ने मिड डे मील का भी निरीक्षण किया। जिसमें मसाला सब्जी दूध की गुणवत्ता को परखा और बच्चों को प्रतिदिन मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि मसाले और दूध की गुणवत्ता ठीक हो साथ ही बच्चों को ताजा खाना दिया जाए । निर्माण कार्य अनुउपयुक्त शौचालय पठन पाठन खेल और शिक्षण सामग्री का वितरण न किए जाने सहित विद्यालय में अनेक कमियां पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी की जिला अधिकारी ने जिम्मेदारी फिक्स किया और जांच पूरी होने तक वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिया।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी ब्रज पाल सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।