Connect with us

उत्तर प्रदेश

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ज़िलाधिकारी ने जनपद की तहसील हसनपुर में फरियादियों की शिकायतो को सुना और दिये समय बद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

Published

on

हसनपुर/अमरोहा:- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार हसनपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने तहसील में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए । अधिकारियों को संबोधित करते हुए

       जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का शीघ्रता से समाधान गुणवत्ता पूर्ण वास्तविकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायत के निस्तारण में गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।  
      जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर चकरोड तालाब आदि पर कब्जा मुक्त कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें अगर कोई जमीन सम्बन्धी शिकायत आती है तो संबंधित पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी । 
      जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देकर कहा कि जो शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हैं उन शिकायतों की जांच की जाये और आने वाली शिकायतों का निस्तारण शीघ्र अतिशीघ्र किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की शिकायतो सहित कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 03 शिकायत का निस्तारण मौके पर हुआ है शेष  शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को  दिये।

      सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह, अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य  अधिकारी उपस्थित रहे ।

Trending