Connect with us

Sambhal news

अवैध ऑपरेशन थिएटर चलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Published

on

हजरतनगरगढ़ी/संभल(सब का सपना):- जनपद के थाना हजरतनगरगढ़ी क्षेत्र में अवैध रूप से ऑपरेशन थिएटर संचालित करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मौहम्मद फरमान पुत्र अब्दुल बारी (38) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह मामला 2 जनवरी का है जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहजोई के कैम्प कार्यालय में तैनात डॉ. मनोज कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी थी। तहरीर में कहा गया था कि उन्होंने इंडियन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था, जहां अभियुक्तों द्वारा बिना किसी अनुमति के ऑपरेशन थिएटर चलाया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान दो मरीजों का ऑपरेशन किया गया पाया गया, लेकिन ऑपरेशन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।इस तहरीर पर थाना हजरतनगरगढ़ी में मुकदमा दर्ज किया गया था,जिसमें इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, के तहत कार्रवाई की गई।

सोमवार को थाना हजरतनगरगढ़ी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिरसी रेलवे फाटक के पास से वांछित अभियुक्त मौहम्मद फरमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितताओं और अवैध चिकित्सा प्रक्रियाओं पर सख्ती का संकेत देता है, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है।

Trending