Connect with us

Trending

ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत 51 सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, पुलिस द्वारा नागरिक सहभागिता का किया गया उत्साहवर्धन

Published

on

अमरोहा(सब का सपना):- ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत जनपद में पुलिस अधीक्षक की मेहनत रंग ला रही है जिसके अंतर्गत ग्रामीणों के सहयोग से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे कि गांव में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके। वही कैमरे लगने से क्राइम में भी कमी आएगी। काफी जगह देखा गया है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से क्राइम करने वालों को पुलिस के द्वारा तुरंत पकड़ लिया जाता है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक कुमार यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना डिडौली हरीशवर्धन सिंह के नेतृत्व में थाना डिडौली क्षेत्र में “ऑपरेशन त्रिनेत्र” अभियान को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया गया।


अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर संभावित घटनाओं को घटित होने से पूर्व ही रोकना है। सीसीटीवी निगरानी से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर सतत नजर रखी जा सकती है, जिससे बाहरी अथवा असामाजिक तत्वों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की संभावना न्यूनतम हो सके।


इसी क्रम में डिडौली पुलिस की अपील पर जोया ब्लॉक के ग्राम कनपुरा में ग्राम प्रधान मुत्तलिब एवं आमिर के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा कुल 51 सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए गए। ये कैमरे गांव में आने-जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों एवं गांव के मुख्य चौराहों पर लगाए गए हैं, जिससे पूरे ग्राम क्षेत्र की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जा सके।


ज्ञात रहे कि है कि इससे पूर्व भी डिडौली पुलिस द्वारा जीवाई, कस्बा जोया, श्योनाली, भीखनपुर मुंडा, कपासी सहित अन्य ग्रामों में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए जा चुके हैं, जो अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों द्वारा इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना डिडौली हरीशवर्धन सिंह द्वारा सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने वाले नागरिकों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही आमजन से अपील की गई कि गांवों के मुख्य चौराहों तथा गांव में आने-जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना अत्यंत आवश्यक है, जिससे क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा सके और किसी भी आपराधिक गतिविधि पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके।

Trending