अंतर्राष्ट्रीय
जनपदीय फुटबॉल और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन*
अमरोहा/यूपी:-स्पोर्ट्स स्टेडियम मालीखेड़ा अमरोहा में जनपदीय फुटबॉल और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीमान सुरेन्द्र सिंह चहल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकान्त त्यागी जी ने मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीमान सुरेन्द्र सिंह चहल का बैज लगाकर और बुके देकर भेंट कर किया।
फुटबॉल और कुश्ती प्रतियोगिता का परिणाम
फुटबॉल का सेमीफाइनल
फुटबॉल प्रतियोगिता में जनपद अमरोहा की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल शौहरत इण्टर कॉलेज नौगांवा सादात अमरोहा और अमरोहा फुटबॉल सीनियर के बीच खेला गया जिसमें शौहरत इण्टर कॉलेज नौगांवा सादात ने अमरोहा को 4-0 से हराया।
फुटबॉल प्रतियोगिता का द्वितीय सेमीफाइनल नौगांवा फुटबॉल एथेलेटिक्स क्लब जूनियर और पलौला जोया फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें नौगांवा फुटबॉल क्लब जूनियर ने 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच
फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच नौगांवा एथेलेटिक्स क्लब और शौहरत इण्टर कॉलेज नौगांवा सादात के मध्य खेला गया। जिसमें नौगांवा एथेलेटिक्स क्लब ने शौहरत इण्टर कॉलेज नौगांवा सादात को 3-1 से हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया।
कुश्ती प्रतियोगिता का परिणाम
40 किलोग्राम भार वर्ग
निक्की- प्रथम
हेमन्त – द्वितीय
शिवा – तृतीय
विकास – द्वितीय (तृतीय)
65 किलोग्राम भार वर्ग
लोकेश – प्रथम
विवेक – कुमार – द्वितीय
मोहम्मद कैफ – तृतीय
मोहित कुमार – द्वितीय (तृतीय)
70 किलोग्राम भार वर्ग
लवकुश – प्रथम
प्रिंस कुमार – द्वितीय
शानू – तृतीय
अर्श यादव – द्वितीय (तृतीय)
80 किलोग्राम भार वर्ग
प्रिंस -प्रथम
सादिक अली – द्वितीय
ओमवेश – तृतीय
लवी भाटी – द्वितीय,( तृतीय)
90 + किलोग्राम भार वर्ग
विश्वास -प्रथम
देशराज – द्वितीय
धर्मवीर – तृतीय
काव्य चौहान – द्वितीय (तृतीय)
विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रथमा बैंक मैनेजर श्री मनोनीत सैनी और एस डी ओ श्री अमित त्यागी ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकान्त त्यागी जी ने मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीमान सुरेन्द्र सिंह चहल, श्री मनोनीत सैनी और एस डी एम श्री अमित त्यागी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ 0 संजीव कुमार चौहान, श्री मनीष कुमार त्यागी, श्री चन्द्र मणि शर्मा, श्री मुनेन्द्र सिंह, श्री शाह आलम, श्री अली अजीम, एथेलेटिक्स कोच श्री कुलदीप सिंह , ओन अब्बास और कुश्ती संघ के सचिव श्री धर्मदेव भाटी रहे।
प्रतियोगिता के अन्त में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकान्त त्यागी जी ने मुख्य अतिथि, निर्णायक मण्डल, खेल प्रशिक्षकों टीम मैनेजर और खिलाड़ियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ