Connect with us

filmi samachar

पद्म श्री एक दिन मिलकर रहेगा – प्रियंका चौहान

Published

on

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – आज एंड टी. वी. का पारिवारिक ,सामाजिक तथा घर घर का लोक प्रिय धारावाहिक ” भाभी जी घर पर है’ में डिंपल का किरदार निभा रही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौहान से फोन पर लंबी बातचीत हुई। उन्होंने अपने फिल्म कैरियर के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया, कि मैने नोएडा के फिल्म सिटी स्थित फिल्म अभिनेता बॉनी कपूर, अनिल कपूर के बहनोई संदीप मारवाह के फिल्म इंस्टीट्यूट” एशियन फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ से 2009 को मास्टर कमिनिकेशन का बतौर डिग्री कोर्स किया है। इसके बाद मैने ” जी कुत्ता सा ‘ फिल्म जो कि हरयाणवी के कल्चर पर दर्शाई गई है।

उसमे मैने बबीता का कैरेक्टर किया है। और मुझे नौ वर्ष की आयु में मुझे सोनिया गांधी,वीना कोक, बिरजू महाराज के कर कमलों के द्वारा बेस्ट डांसर ऑफ राजस्थान अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। जो राजस्थान का काफी लोक प्रिय लोक नृत्य हैं। मैने राष्ट्रीय स्तर पर काफी शो किए हैं। इस समय भाभी जी घर पर है, हप्पू की उलटन पुलटन लोकप्रिय सीरियल हो रहे हैं। धारावाहिक ” भाभी घर पर है ‘ मैं विभूति जी की वाइफ ” डिंपल ‘ का करेक्टर किया है। और हमारी आने वाली एक हॉरर फिल्म ” शेम ‘ में आरती का किरदार किया है। तथा एक कॉमेडी फिल्म” शादी के डायरेक्टर, करण और जौहर’ में पैरलल लीड कर रही हूं ।

मेरी डिग्री कंप्लीट होने के बाद 2012 में दिव्या चैनल में एस एन इंटर्न काम किया है। तथा टी सीरीज, जियो सिनेमा, एयरटेल एम एक्स, यू . टी . वी.में काम किया है। तथा अपने कॉलेज के समय में रेडियो पे शोज, रैंप शो किए हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चौहान यू. डब्लू. सी.ए. की मेंबर, यूथ एम्बेसडर रही हैं। उन्होंने बताया कि मैं फिर 2013 को मुंबई आ गई । यहां पर मैंने कॉपोरेट वर्ल्ड की दुनिया में काम किया बिज़नेस हैड के तौर पर, उसके बाद बैक कैमरा असिस्टेंट एंड क्रिएटिव का काम किया, फिर फ्रंट कैमरा में आई ।तथा एक्ट्रेस प्रियंका चौहान ने बताया कि कोरोना को लेकर “जीतेगी जिंदगी, सॉन्ग लिखा है। तथा उसको इन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है। जो सभी म्यूजिक प्लेटफार्म PE पर हैं।

इस सॉन्ग में प्रसिद्ध कलाकारों ने काम किया है। उन्होंने बताया कि मैंने काफी एड शूट्स जैसे- सेंचुरी लैमिनेट प्लाईवुड वैभव माथुर के साथ किया है। साथ ही टाइटन आई, लेमन ट्री,होटल शूट मॉडल फॉर बॉम्बे बाजार ब्रांड, सीआईडी , फेरफाइल्स, क्राइम अलर्ट, क्राइम पेट्रोल, इश्क में मर्जावा एस निगेटिव कैमियो करेक्टर , खिचड़ी कॉमेडी शो, भाभी जी घर पर है, हप्पू की उलटन पुल्टन ,कॉर्पोरेट्स सीरियल में काफी काम किया है। उन्होंने बताया, कि मेरे आईडल अभिताभ बच्चन जी हैं। जिनको मैं फॉलो करती हूं। और जो हेमशा शूट पर पंचतुअल होते है। और वैसे ही मैने सीखा है। तभी आप की कदर करते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं बिग बॉस करना चाहती हूं। कैमरा के पीछे से फ्रंट कैमरा का सफर काफी कठिनाई भरा था। पर कोशिश करने से सब मिलता है।

इसके बाद मैं 2013 मुंबई आ गई। हमारे परिवार की फिल्म लाइन से संबंधित कोई पृष्ठ भूमि नही रही है। एक्टिंग के क्षेत्र मे हमारे मम्मी,पापा तथा मुझे पारिवारिक स्पोर्ट बहुत अच्छा मिला है। पर मैं अपने मम्मी पापा के सपने को साकार करना चाहती हूं। और मुझे निरंतर फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल हो रही है। मैं एक्टिंग के साथ सामाजिक कार्यों में बड़ चढ़कर हिस्सा लेती हूं। मैंने अपनी एक नॉन गवर्मेंट ओर्गनाइजेशन ” नई पहचान ‘ नाम से एक संगठन बनाया है। जिसके द्वारा कोरोना काल में ब्लड से लेकर खानपान की व्यवस्था संस्था के द्वारा प्रदत्त कराई गई। अभी वर्तमान में बाल विकास,महिलाओं को स्वरोजगार , स्वलंबी बनाने जैसे कार्य किए जा रहे हैं। और संस्था के माध्यम से पशु ,पक्षीओ के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं।

इसी संस्था के द्वारा एक इवेंट ” फैशन शो ‘ का आयोजन किया गया। इसमें इंडिया के ऐसे बच्चो को पार्टिसिपेट कराया गया। जिन्हे किसी अन्य संस्थाओं में अभी तक कोई मौका नहीं मिला। हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। एक्ट्रेस प्रियंका चौहान से लंबी बातचीत में उन्होंने बताया कि बाला जी प्रोडक्शन की डायरेक्टर एकता कपूर जी ने इंडिया की होनहार प्रतिभा की धनी महिलाओं को अपने पारिवारिक , सामाजिक टी. वी. सिरियलो में अभिनय करने का मौका दिया। उनके द्वारा पर्दापण हुई, महिलाये फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे मुकाम पर पहुंची हैं। जैसे स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर, उर्वशी ढोलकिया जैसी अनेक अभिनेत्रियां आज इंडस्ट्रीज में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सीरियल सामाजिक ,महिलाओं उत्थान ,स्वलंभी बनाने को लेकर सीरियल तैयार किए जाते हैं।

जिससे आज लोक प्रिय हो रहे हैं। और घरेलू महिलाओ काफी पसंद आ रहे हैं। सिरियलो को अच्छा टी.आर. पी. मिल रहा है। उन्होंने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है। जिससे कोलकाता जैसी घटना दुबारा देश में न हो सके। राजनीति में आने से पहले अपने कैरियर पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। आशा करती हूं तथा मेरा सपना हैं। कि मुझे आगामी वर्षों में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया जाए। यही हमारी जिंदगी की कामयाबी होगी।

Trending