Connect with us

Blog

नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप से मैडल जीत कर आए खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Published

on

चंदौसी/संभल :- चंदौसी के रहने वाले आर्म रैसलिंग खिलाड़ी एलिस प्रताप सिंह और आशीष कुमार को जिला युवा कल्याण अधिकारी संभल हरिप्रेम और जिला उद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया ।जिला ओलंपिक ब आर्म रेसलिंग सचिव आशु शर्मा ने बताया की पिछले माह कासगंज जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था उक्त चैंपियनशिप में जनपद संभल की टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए एलिस प्रताप सिंह और आशीष कुमार का चयन उत्तर प्रदेश टीम में हुआ था।

नागपुर में 6 जून से 10 जून हुई नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन पीयूपिल आर्म रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हुआ था उक्त चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए एलिस प्रताप सिंह ने 90 किलो ग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता और आशीष कुमार ने 4th स्थान प्राप्त किया जनपद आगमन पर दोनो खिलाड़ियों चंदौसी में भव्य स्वागत किया गया फिर उसके बाद कलेक्ट्रेट बहजोई स्थित जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिप्रेम और जिला उद्योग अधिकारी सत्यवीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर बी ओ विनीत सिद्धू,चित्रवीर सिंह,जगजीत सिंह,अनुज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Trending