उत्तर प्रदेश
एक युद्ध नशे के विरुद्ध” कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त अभियान के लिए दिलवाया संकल्प

चंदौसी/सम्भल (सब का सपना):- शनिवार को एफ.आर.इंटर कॉलेज चंदौसी में शासन द्वारा चलाए जा रहे “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत के लिए छात्र-छात्राओं और स्टाफ को शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य वसीमुद्दीन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणाम के विषय में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया और नशे से दूर रहने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य का ही नाश नहीं करता बल्कि मन मस्तिष्क का भी नाश करता है ।
नशे के कारण से परिवार बर्बाद हो जाते हैं- आज के युवा संकल्प ले, इस बुराई से दूर रहे, समाज को परिवार को खुशहाल बनाएं, देश की तरक्की का हिस्सा बने। कार्यक्रम में वाहिद हुसैन, अब्दुल जाहिद ,शफीक मियां ,मोहम्मद हनीफ, अकील अहमद ,मोहम्मद नाजि़र, शबाब अली, अख्तर अंसारी, हुमायूं शमसी, रिजवान अहमद खान, मोहम्मद गौस, मोहम्मद यामीन, मोहम्मद माज़, सलमान अहमद, जुबेर आलम, मोहम्मद सुभान, सैयद अली असीम, महजबी, राशि त्यागी, भावना गुप्ता, जमील अहमद, जफरुद्दीन, निसार अहमद, कमरुद्दीन, रोशन सलीम, जावेद आलम, पंकज बहुखंडी, अनुराग सिंह ,आदि समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा।