अपराध
PM AWASH YOJNA पीएम आवास की पहली किश्त मिलते ही विधवा महिला प्रेमी संग फरार

अमेठी(सब का सपना):- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त मिलते ही एक विधवा महिला के प्रेमी के साथ फरार हो जाने का मामला सामने आया है। यह घटना अमेठी विकास खंड के रेभा गांव की है, जिसने न सिर्फ ग्रामीणों को चौंका दिया है, बल्कि प्रशासन को भी जांच के लिए मजबूर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम निवासी विधवा महिला की शादी वर्ष 2013 में गांव के ही युवक से हुई थी। लेकिन वर्ष 2023 में युवक की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के बाद महिला को विधवा एवं पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ दिया गया।
योजना की पहली किस्त के रूप में विभाग ने महिला के खाते में ₹40,000 की धनराशि स्थानांतरित की थी।किश्त प्राप्त होने के कुछ ही दिनों बाद महिला अपने तीन बच्चों को साथ लेकर गांव छोड़ गई। बताया जा रहा है कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। छह महीने बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
महिला के घर पर ताला पड़ा है और पड़ोसी अब केवल अनुमान ही लगा रहे हैं।ग्रामीण के अनुसार, पति की मृत्यु के बाद महिला का एक व्यक्ति से प्रेम संबंध था, जो अक्सर उसके घर आता था। यहां तक कि एक बार ग्रामीणों द्वारा उस व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया गया था। लेकिन बाद में वह पुनः महिला के संपर्क में आ गया।इस मामले में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बृजेश सिंह ने बताया कि महिला द्वारा आवास योजना की राशि प्राप्त करने के बाद प्रेमी संग भाग जाने की पुष्टि हुई है।
इस संबंध में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है तथा महिला को नोटिस जारी किया गया है। बीडीओ ने कहा कि दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।यह घटना प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन पर भी सवाल खड़े कर रही है, जहां पात्र लाभार्थियों की सत्यापन प्रक्रिया को और अधिक सख्त किए जाने की आवश्यकता है।